Hazaribagh: हजारीबाग में 32 लोगों को ईंट भट्ठा में जबरन बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है. इसे लेकर चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ कुमार ने डीजीपी अनुराग गुप्ता से यह शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि बड़कागांव में करीब 32 लोगों को ईंट भट्ठा में जबरन बंधक बनाकर कार्य कराया जा रहा है, जिसका मालिक गौरव और अनुज है. इनके द्वारा करीब 32 मजदूर जो यूपी के सोनभद्र जिले के चरकू गांव के रहने हैं. इन सभी से आठ माह पूर्व सितम्बर 2024 माह से जबरन कार्य कराया जा रहा है. जिसमें नाबालिग छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. आठ माह का मेहनताना भी इन लोगों को नहीं दिया जा रहा है और खाने-पीने के लिए भी पैसा नहीं दिया जा रहा है. बच्चों से भी ईंट भट्टे में कार्य कराया जा रहा है और इन लोगों को अपने घर भी नहीं जाने दिया जा रहा है. ये लोग घर जाने की मांग करते हैं तो इनके साथ मारपीट की जाती है,जिसकी सूचना इन मजदूरों के द्वारा श्रम अधीक्षक, हजारीबाग को लिखित रूप में दीं गई है. लेकिन इसके बावजूद भी इन मजदूरों का रेस्क्यू नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें -BREAKING">https://lagatar.in/breaking-vinay-chaubey-gajendra-singh-sent-to-judicial-custody-till-june-3/">BREAKING
: 3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए IAS विनय चौबे व गजेंद्र सिंह

हजारीबाग: 32 लोगों को ईंट भट्ठा में बंधक बना कराया जा रहा काम, DGP से शिकायत
