Ravi chourasia
Dhanbad : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन ( हर घर नल योजना ) विसंगति की भेंट चढ़ गई है. वर्ष 2018 में धनबाद प्रमंडल-1 के अंतर्गत 2 योजनाएं शुरू की गई थी, जिसमें निरसा- गोविंदपुर नार्थ के लिए 300 करोड़ तथा निरसा-गोविंदपुर साउथ के लिए 180 करोड़ की योजना को स्वीकृति दी गई थी. ताहा नामक ऐजेंसी को वर्ष 2021 के अप्रैल माह तक काम पूरा करने का जिम्मा मिला था. परंतु एजेंसी की लापरवाही तथा कुछ विसंगतियों के कारण यह योजना अधर में लटकी पड़ी है. अभी तक इस योजना का 50% काम ही हो सका है. खामियाजा 4 प्रखंड के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
विसंगति है मुख्य कारण : कार्यपालक अभियंता
‘लगातार’ मीडिया ने धनबाद के पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि एजेंसी के साथ कुछ परेशानियां थी, जिस कारण इस योजना को समय पर पूरा नहीं किया जा सका. योजना में कुछ विसंगतियां भी सामने आ रही थी, जिसकी जानकारी डिपार्टमेंट तथा मुख्यालय तक पहुंच चुकी है. अब तमाम विसंगतियों को दूर कर लिया गया है. योजना 2022 के अंत तक पूरी कर ली जाएगी.
काम पूरा न होने पर एजेंसी को लिखा गया था खत
वर्ष 2018 में आरंभ योजना को तय समय पर पूरा नहीं होने पर डिपार्टमेंट की तरफ से एजेंसी को खत भी लिखा गया. बताया जा रहा है कि इस योजना को अप्रैल 2021 तक पूरा किया जाना था, समय गुजर जाने पर एजेंसी ताहा कंसल्टेंसी को विभागीय स्तर से खत लिखकर जानकारी भी मांगी गई थी.
योजना से 4 प्रखंड के लोगों को मिलेगा लाभ
जल जीवन मिशन योजना के तहत धनबाद के चार प्रखंडों को सीधा फायदा मिलने वाला है, जिनमें गोविंदपुर, निरसा, एग्यारकुंड और कलियासोल शामिल हैं. केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत हर घर को नल मिलेगा. विस्तृत जानकारी देते हुए मनीष कुमार ने बताया कि प्रत्येक घर तक नल से जल पहुंचाना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.
क्या है जल जीवन मिशन योजना
जल जीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उन सभी परिवारों को घर में पानी की सुविधा उपलब्ध कराना, जिन्हें पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है. वर्ष 2024 तक देश के सभी जरूरतमंद परिवारों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : फर्जीवाड़ा का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण रोका
[wpse_comments_template]