Ranchi: अपर बाजार वेस्ट मार्केट में एक बर्तन दुकान में रविवार रात अचानक आग लग गयी. इससे लाखों के डिस्पोजल बर्तन जलकर राख हो गये. आग ने भीषण रूप ले लिया, इससे देर रात तक आग धू-धू कर जलता रही. आग को बुझाने के लिए दस दमकल मौके पर भेजे गए. तंग गली होने से मौके पर दो ही दमकल वाहन पहुंच सके. बाद में पीछे से आठ दमकलों से पानी सप्लाई की गयी. देर रात तक आग बुझाने का प्रयास किया गया. रात के करीब 12:00 बजे तक आग बुझाने में दमकल कर्मी लगे रहे. काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आसपास के लोग भी अपने-अपने घरों से मोटर का कनेक्शन जोड़ कर आग बुझाने में जुटे थे और दमकल वाहन को भी पानी की सप्लाई कर रहे थे.
आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं
आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालाकि आशका जताई जा रही है कि किसी पटाखे की वजह से आग पकड़ ली हो. कुछ लोग शॉर्ट सíकट को भी आग का कारण बता रहे थे. इस अगलगी में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंची थी. फोम की डिस्पोजल बर्तन होने से आग लगातार धधकती चली गयी. देखते-देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. आग पर काबू पाना मुश्किल हो चुका था. जोलोग वहां मौजूद थे, वे तुरंत वहां से निकल गए.
इसे भा पढ़ें- महापर्व छठ पर घाटों में नहीं होगा कोई आयोजन, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन
बाल-बाल बचा पूरा मोहल्ला
जिस गोदाम में आग लगी वह मकान के दूसरे तल्ले पर स्थित है. इससे लाखों का डिस्पोजल बर्तन रखा हुआ था. मकान के नीचे तल्ले में लोग रहते हैं. जबकि अगल-बगल घनी आबादी है. इस अगलगी में पूरा मोहल्ला चपेट में आने से बाल बाल बच गया. तंग गलियों में अपर बाजार के इलाके में सटे मकान बने हुए हैं. इन मकानों तक दमकल के बड़े वाहन पहुंचना भी बहुत मुश्किल है. इसके अलावा इलाके में कपड़े, बर्तन सहित तुरंत जलने वाली पदार्थो की भी बिक्री होती है.
इसे भा पढ़ें- भाई दूज: भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व