Manila: पूर्वी फिलीपीन में रविवार की सुबह भयानक तूफान ‘गोनी’ ने दस्तक दी. इसके मद्देनजर राजधानी समेत इसके रास्ते में पड़नेवाले स्थानों से करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी बंद करने का आदेश दिया गया है.
सरकारी आपदा निवारन एजेंसी के प्रमुख रिकार्डो जलाड ने कहा, तूफान के मद्देनजर हमने बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
तूफान ‘गोनी’ 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ सुबह के समय कटनडुआनिस प्रांत से टकराया और इन हवाओं की गति बीच-बीच में 280 किलोमीटर प्रति घंटे भी होती रही. यह श्रेणी पांच के तूफान के बराबर है. यह तूफान अब मनीला समेत अधिक जनसंख्या घनत्व वाले पश्चिमी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है. यह उन क्षेत्रों से गुजरने जा रहा है जहां एक सप्ताह पहले ही आए तूफान से क्षति पहुंची थी और कम से कम 22 लोगों की जान गई थी.
24 घंटे के लिये अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द
विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान रविवार देर रात या सोमवार सुबह बेहद घनी जनसंख्या वाले मनीला में दस्तक देगा. उन्होंने लोगों से खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है. राजधानी मनीला स्थित मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को रविवार से सोमवार तक 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है जिससे दर्जनों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द हो गई हैं. इधर राजधानी में कोविड-19 के करीब 1,000 मरीजों को तंबूनुमा आइसोलेशन से निकालकर अस्पतालों, होटलों या उपचार केंद्रों और उत्तरी बाल्कन प्रांत भेजा गया है.