Ranchi: राजधानी में सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी सह अनुकंपा समिति के अध्यक्ष छवि रंजन ने समीक्षा करने के बाद 16 में से 10 प्रस्तावों को को स्वीकृति दे दी. इसके पूर्व बैठक में समिति की ओर से सामान्य और उग्रवादी हिंसा में मृतकों के आश्रितों के रिप्रेजेंटेशन की विस्तार से चर्चा हुई. साथ हीं समिति ने सामान्य मामलों के 6 प्रस्तावों को अनापत्ति प्रमाण पत्र न होने और अन्य त्रुटियों के कारण संबंधित विभाग को वापस भेजने का निर्णय लिया. हालाकि प्रमाण पत्र के होने पर इन प्रस्तावों पर फिर से विचार किया जाएगा.
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में जिला के उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता भू-हदबंदी, स्थापना उप समाहर्त्ता, उप समाहर्त्ता, जिला सामान्य शाखा, जिला कल्याण पदाधिकारी और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.