Koderma: जिले में पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने में लगे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कोडरमा, चंदवारा और जयनगर प्रखंड क्षेत्र से 105 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. प्रत्याशियों ने अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के सामने नामांकन दाखिल किया. इसमें 57 महिला और 48 पुरुष प्रत्याशी हैं. इस प्रकार से 30 अप्रैल से 5 मई तक कुल 172 प्रत्याशी पंसस पद के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
मिली जानकारी के अनुसार इसमें 81 महिला प्रत्याशी और 91 पुरुष प्रत्याशी हैं. इसमें कोडरमा प्रखंड से 57 प्रत्याशी हैं. इसमें 21 महिला और 36 पुरुष हैं. चंदवारा प्रखंड से 41 प्रत्याशी हैं. इसमें 21 महिला और 20 पुरुष प्रत्याशी हैं. वहीं जयनगर प्रखंड से 74 प्रत्याशी हैं. इसमें 39 महिला और 35 पुरुष प्रत्याशी हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों का विशेष योगदान रहा है. कर्मियों ने प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने में मदद कर उनका काम सरल किया.
इसे भी पढ़ें- भारत लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे PMO पहुंचे पीएम मोदी, गर्मी पर की बैठकें
दूसरी ओर जिप सदस्य पद के लिए कोडरमा, चंदवारा और जयनगर प्रखंड से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल तिर्की के समक्ष प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में कौशल कुमार, जुही दास गुप्ता, वैद्यनाथ रविदास, बासुदेव यादव, अयूब खान, शिवेंद्र नारायण, असअद शहजादा, संतोष कुमार, स्वाति कुमारी, दीपक यादव, शबाना प्रवीण, रेखा देवी, मनोज कुमार, मोहम्मद मजाहिर, सुरेश यादव, विवेक कुमार, रजिया खातून और डॉली पासवान शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- फ्रांस पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से द्विपक्षीय बात, फिर 16 को जायेंगे नेपाल
Leave a Reply