Search

रांची स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के 12 बंगले वास्तु और पर्यावरण को ध्यान में रख कर बनाये जायेंगे

 Ranchi :  रांची स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के 12 बंगले बनेंगे. आवासीय परिसर पूरी तरह वास्तु और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बनाया जायेगा. बंगला एवं परिसर के निर्माण से संबंधित विस्तृत कार्य प्रतिवेदन ( डीपीआर )  बनाने के लिए परामर्शी कंपनियों ने गुरुवार को पुनः प्रस्तुतिकरण किया. यह प्रस्तुतिकरण जुडको के सभागार में किया गया. जल्द ही डिजायन को स्वीकृत कर डीपीआर बनाने का कार्यादेश दे दिया जायेगा. दिल्ली की मास एन वायड डिजायन कंसलटेंट्स, शिवा कंसलटेंसी तथा रांची की कंपनी संतोया शेखर ने सात एकड़ में बनने वाले मंत्रियों के 12 बंगले और संपूर्ण परिसर के प्रारूप की डिजायन का प्रस्तुतिकरण किया. सभी ने बंगलों पर्याप्त धूप, सुरक्षा,  गोपनीयता एवं पर्यावरण का ध्यान अपनी डिजायन में रखा है. गुरूवार को प्रस्तुतिकरण में तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया. विगत 18 दिसंबर को हुए प्रस्तुतिकरण को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें : दलबदल">https://lagatar.in/third-petition-filed-in-legislative-assembly-tribunal-for-termination-of-membership-of-mla-pradeep-yadav-and-bandhu-tirkey-in-defection-case/19776/">दलबदल

मामले में विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त करने को लेकर विधानसभा न्यायाधिकरण में तीसरी याचिका दायर  

बंगले में क्या होगा खास

प्रत्येक बंगले का फ्रंट साइड पूरब की ओर रखा गया है. बंगलों का अधिकांश हिस्सा पूर्वोत्तर दिशा में दर्शाया गया है. ताकि बंगलों पर पर्याप्त मा़त्रा में प्रकाश रहे. बाथरूम, किचेन, कार्यालय, प्रतीक्षा कक्ष तथा शयन कक्ष पूरी तरह वास्तु की दृष्टि से प्रस्तावित किया गया है. प्रत्येक बंगले में चार से पांच बेड रूम रहेंगे. ग्राउंड फ्लोर पर दो बेड रूम, प्रतीक्षालय, मंत्री का बैठक कक्ष,  दो शौचाल , एक छोटा पेंट्री रूम, गार्ड रूम, एक डायनिंग कम कांफ्रेस हाल की व्यवस्था रहेगी. सामने एक छोटा पार्क भी रहेगा. सभी बेड रूम में बालकनी रहेगी. प्रथम तल पर बेड तीन बेड रूम रहेंगे. जिसमें एक मास्टर बेड रूम शामिल है. इसे भी पढ़ें : छात्रवृत्ति">https://lagatar.in/scholarship-forgery-confirmation-of-disturbances-in-latehar-too-action-will-be-taken-against-officer-and-employee/19710/">छात्रवृत्ति

फर्जीवाड़ाः लातेहार में भी हुई गड़बड़ी की पुष्टि, अधिकारी व कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

2.50 करोड़ में तैयार होगा एक बंगला

एक बंगले की लागत 2.50 करोड़ से लेकर 2.70 करोड़ के आसपास आयेगी. पूरे परिसर का विकास लगभग 50 करोड़ रुपये में हो सकता है. बंगला एवं संपूर्ण परिसर के निर्माण में पर्यावरण एवं हरियाली का पूरा प्रावधान रखा गया है. परिसर में पार्क एवं वृक्षारोपण के अलावा अलग अलग हर बंगलो में एक पार्क एवं लैंड स्केपिंग का प्रावधान रखा जा रहा है. बंगलों डुपलेक्स के प्रारूप पर बनाया जायेगा. आवास के आगे एवं पीछे दोनों तरफ हरियाली का प्रावधान किया जायेगा. परिसर में फुटपाथ, साइकिल पथ एवं सड़क रहेंगे. योगा पार्क एवं कॉमन जिम का भी प्रावधान रहेगा. हर बंगले को वास्तु के नियमों के तहत डिजायन किया जायेगा. इसमें आवश्यकतानुसार परिवर्तन भी किया जा सकेगा. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-deputy-commissioner-flagged-off-witch-eradication-awareness-chariot/19702/">पलामू

: उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर डायन बिसाही उन्मूलन जागरुकता रथ को किया रवाना

प्रेजेंटेशन में कौन कौन अफसर थे मौजूद

जुडको के परियोजना निदेशक ( तकनीकी ) रमेश कुमार, नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव केके मिश्रा, परियोजना निदेशक ( प्रशासन ) अमरेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता तकनीकी कोषांग नगर विकास राजदेव सिंह, जुडको के महाप्रबंधक ( लोक निर्माण ) वीरेंद्र कुमार , महाप्रबंधक ( योजना एवं भवन ) वीके राय एवं जुडको के डीपीआर पीके सिंह की समिति ने बंगलों एवं परिसर का प्रस्तुतिकरण देखा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp