Lagatar Desk : देश में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से कम हो रहे है. 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 27 हजार 952 नए मामले पाये गये है. एक दिन में 14.4 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे पहले एक दिन में करीब 13 फीसदी की कमी देखने को मिली थी. वहीं 1 दिन में 1059 लोगों की जान चली गयी है.
इसे भी पढ़ें –जम्मू कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,27,952 नए मामले आए, 2,30,814 रिकवरी हुईं और 1,059 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,20,80,664
सक्रिय मामले: 13,31,648
कुल रिकवरी: 4,02,47,902
कुल मौतें: 5,01,114
कुल वैक्सीनेशन: 1,68,98,17,199
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 7.98% pic.twitter.com/LSZW0M1ewL— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2022
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,27,952 नए मामले आए, 2,30,814 रिकवरी हुईं और 1,059 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,20,80,664
सक्रिय मामले: 13,31,648
कुल रिकवरी: 4,02,47,902
कुल मौतें: 5,01,114
कुल वैक्सीनेशन: 1,68,98,17,199
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 7.98% pic.twitter.com/LSZW0M1ewL— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2022
सबसे ज्यादा मामले केरल में मिल रहे है
देश में अबतक 4 करोड़ 20 लाख 80 हजार 664 कोरोना संक्रमित पाये गये है. 5लाख 1 हजार 114 लोग जान गवां चुके है. वहीं देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले केरल में मिल रहे है. 24 घंटे में केरल में 38684 मामले मिले है. कर्नाटक 14950, महाराष्ट्र 13840, तमिलनाडु 9916, मध्य प्रदेश 6516 केस मिले है.
इसे भी पढ़ें –यूक्रेन संकट के बीच पुतिन और जिनपिंग NATO के खिलाफ हुए एकजुट, अमेरिका की परेशानी बढ़ी !
2 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है
देश में रिकवरी रेट 95.64 फीसदी बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में 2 लाख 30 हजार 814 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. एक दिन में एक्टिव केस में एक लाख से अधिक की कमी दर्ज की गई है. कोरोना केस में गिरावट के बीच वैक्सीनेशन में भी तेजी आई है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान वैक्सीन की 47 लाख 53 हजार 81 डोज लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें –विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आयी कमी, 629.755 अरब डॉलर रह गया भंडार, एफसीए और गोल्ड रिजर्व भी घटा
[wpse_comments_template]