New Delhi : दिल्ली में कोरोना के आंकड़े बेहद चिंताजनक हो रहे हैं.बीते 24 घंटे में यहां 7486 नए केस आए हैं. 6901 मरीज ठीक हो गए जबकि 131 मौतें हुईं. नवंबर के 18 दिनों में यहां 1.16 लाख केस आए हैं, यानी रोजाना औसतन छह हजार से ज्यादा. इस दौरान यहां 1381 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े देश के अन्य राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं.
इसे भी पढ़ें- बिहार का चुनाव : नतीजों से भिन्न कुछ नतीजे
संक्रमितों का आंकड़ा पांच लाख पार
दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा पांच लाख के पार हो गया है. केजरीवाल सरकार ने डॉक्टर्स और स्टाफ की कमी दूर करने के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल्स में MBBS 4th और 5th ईयर स्टूडेंट्स, इंटर्न और बीडीएस डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाने को मंजूरी दे दी है. इन्हें आठ घंटे की शिफ्ट में रोजाना 1000 रुपए और 12 घंटे की शिफ्ट में 2000 रुपए दिए जाएंगे.
24 घंटों में आए 45 हजार 369 केस
देश में बीते 24 घंटों में 45 हजार 369 केस आए, 48 हजार 675 मरीज ठीक हो गए और 586 की मौत हो गई. अब तक कुल 89.58 लाख केस आ चुके हैं. 83.81 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 1.31 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- सावधान : अब रांची का पानी नहीं रहा पीने लायक !
एक्टिव केस मामले में भारत 6वें स्थान पर
भारत अब दुनिया का 6वां देश है, जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस, यानी जिन मरीजों का इलाज चल रहा है. राहत की बात है कि बीते चार दिन में भारत इस मामले में चौथे से छठवें नंबर पर आया है. बेल्जियम और रूस में अब भारत से ज्यादा मरीज हैं. देश में बीते दो महीनों में 5.70 लाख से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं. 17 सितंबर को 10.17 एक्टिव मरीज थे, जो 17 नवंबर को 4.47 लाख हो गए.
इसे भी पढ़ें- जो बाइडेन कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं भारतीय मूल के विवेक मूर्ति और अरुण मजूमदार