Koderma : गोल टैलेंट सर्च परीक्षा 2023-24 में सेक्रेड हार्ट स्कूल के 14 छात्रों को गोल्ड मेडल मिला है. इनमें से चार छात्रों को गोल्ड मेडल के साथ ट्रेवलिंग बैग, सर्टिफिकेट और टैब दिये गये हैं. आज मंगलवार को स्कूल परिसर में विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद शर्मा की उपस्थिति में कोडरमा फायर सेफ्टी ऑफिसर शैलेंद्र कुमार ने विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये.
बच्चे हर मंच पर अपनी उपस्थिति का एहसास कर रहे हैं
इस बारे में प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने बताया कि अभिनव कुमार को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ टैब दिया गया. शिवम कुमार यादव, मोहित राज और रौशन कुमार को बैग, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. जबकि सचिन कुमार, हंसराज, समर गौतम, काव्या भदानी, अनमोल कुमारी, अदिति कुमारी, अविका पांडेय, आर्यन कुमार सिंह, राजवीर मोदी और खुशी कुमारी सिंह को गोल्ड मेडल के साथ सर्टिफिकेट दिये गये हैं. प्राचार्य ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चे हर मंच पर अपनी उपस्थिति का एहसास कर रहे हैं.
छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी
छात्रों की सफलता पर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, दीपक, सर्राफ, सुभय कुमार, आशुतोष गौतम, किशोर कुणाल, चंदन पांडेय, शंकर कुमार, विक्रम कुमार, संजय तिवारी, जेपी सिंह, फैयाज कैशर, सतीश कुमार, विक्की कुमार, अभिलाषा सिंह, पायल सिंह, पवन ठाकुर, राकेश पांडेय, कुंदन राणा, रणजीत सिंह ने बधाई दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी.
शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों ने बधाई दी
इसके अलावा विशाल आनंद, सीमा जैन, सपना शर्मा, दीक्षा सिंह, अलका सिंह, रूबी वर्मा, रजनीबाला, राहुल कुमार, मनोज सिंह, रमेश कुंज, सुमित साव, हंसपाल कुमार, सुनील पाठक समेत अन्य शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों ने बधाई दी है
Leave a Reply