Ranchi : 1500 हवलदारों को एएसआई रैंक में प्रोन्नति मिलेगी. इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रोन्नति से पूर्व सभी 1500 हवलदारों का 12 सप्ताह का ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर आईजी ट्रेनिंग की ओर से आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि हवलदार से एएसआई के पद पर प्रोन्नति के लिए 12 सप्ताह का ट्रेनिंग 11 सितंबर से शुरू हो रहा है. सभी जिले के एसपी,एसएसपी और इकाई प्रधान को निर्देश दिया जाता है कि हवलदारों को प्रशिक्षण संस्थान में 10 सितंबर को योगदान करना सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें –‘विक्रम लैंडर’ ने चंद्रमा की सतह पर फिर सॉफ्ट लैंडिंग की : इसरो
जानें कहां कितने हवलदारों को दी जाएगी ट्रेनिंग
जैप- 3 गोबिंदपुर: 600
जैप – 5 देवघर: 600
जैप -10 रांची: 300
इसे भी पढ़ें –हाईकोर्ट का निर्देश: HC में होने वाली सुनवाई के संबंध में मीडिया को गैर जिम्मेदाराना बयान न दें