Haridwar : उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर आयी है. खबर है कि यहां 7 कावड़िए गंगा के तेज बहाव में बह गये. कांवड़ियों को बहता हुआ देख वहां हड़कंप मच गया. हालांकि मौके पर मौजूद आर्मी व एसडीआरएफ के सदस्यों ने तुरंत कूदकर इन कांवड़ियों को बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. जोनल मजिस्ट्रेट नरेश चौधरी के अनुसार सेना की तैराकी टीम ने अब तक 18 कावड़ियों की जान बचाई है. कहा कि रेस्क्यू टीम घाटों पर तैनात है. चौधरी के अनुसार, वे लगातार लोगों से तेज धारा में न जाने की अपील करते आ रहे हैं.
बता दें कि कांवड़ यात्रा के चलते रोजाना बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार आ रहे हैं.
#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार में गंगा नदी में तेज बहाव के चलते 7 कावड़िए बह गए जिनको सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में बचाया गया। pic.twitter.com/Z3sFocyDFH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2022
इसे भी पढ़ें : औरंगाबाद : वर्षा नहीं होने से परेशान किसानों ने मेंढक और मेंढ़की की करायी शादी, संयोग, शादी के बाद हुई झमाझम बारिश
प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है
प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है. सावन मास में हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए हर रोज भक्तों का तांता लगा रहता है. उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. यही वजह है कि गंगा नदी का बहाव भी काफी तेज हो गया है.
अधिकारियों के अनुसार गंगा नदी में कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से बहाव काफी तेज हो गया है. इस कारण आज शुक्रवार की सुबह 7 कावड़िए बह गये, जिनको सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार आर्मी के तैराक दल ने अब तक 18 कावड़ियों को बचाया है. अधिकारियों ने लोगों से तेज प्रवाह में न जाने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ठाकोर ने कहा, देश की संपत्ति पर अल्पसंख्यकों का पहला हक, बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय पर लिख दिया हज हाउस
गुरुवार को भी एक महिला को बचाया गया
गुरुवार 21 जुलाई को भी गंगा नदी में स्नान के दौरान एक महिला बह गयी थी. इस महिला को मौके पर मौजूद जवानों ने तुरंत कूद कर बचा लिया. खबर है कि डूबने की वजह से महिला बेहोश हो गयी थी, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो खतरे से बाहर बतायी जाती है.
Leave a Reply