Ranchi : धुर्वा इलाके में दीवार गिरने से 2 मजदूर दब गये. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ये मजदूर नाली निर्माण के कार्य में लगे हुए थे इसी दौरान दीवार गिर गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन दोनों मजदूरों को बाहर निकाला. चोट ज्यादा लगने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे मजदूर को रिम्स भेजा गया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी.
पाकुड़ जिले के थे दोनों मजदूर
मृतकों की पहचान पाकुड़ जिले के कमल राम पिता रमेश राम एवं सुमित राय पिता लड्डू राय के रूप में हुयी है. जगन्नाथपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. 7-8 मजदूर वहां नाली के लिए जमीन खोद रहे थे. इसी दौरान छह फीट ऊंची एक पुरानी बाउंड्री भरभरा कर गिर गयी.