Deoghar: जिले के पालाजोरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र की है. जहां से बदमाशों ने 2 लाख 20 हाजर रुपये की लूट की है. दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बड़े आराम से फरार हो गये. हालांकि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बांधडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएससी केंद्र संचालक मोहम्मद बिलाल ने बताया कि, करीब 11 बजे चार लोग सीएससी केंद्र में आए और हथियार के बल पर 2 लाख 20 हाजर रुपये लूटकर फरार हो गये. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी सारठ थाना क्षेत्र की तरफ भाग गये. मोहम्मद बिलाल ने बताया कि घटना के संबंध में पालाजोरी थाना में शिकायत दर्ज करा दी गई है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज अपराधियों की तलाश में जुट गई है.