NEW DELHI : दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के हाथ बड़ी लगी कामयाबी, दिल्ली से 2 संदिग्ध आंतकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकियों को सोमवार रात गिरफ्तार कर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही हैं. बताया जा रहा है कि इनके कई और साथी दिल्ली में है जो दिल्ली में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. लेकिन घटना के लिए कौन सा जगह का चयन किया गया है उसको लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़े – नीतीश सरकार की नई कैबिनेट बैठक आज, मंत्रियों के बीच होगा विभागों का बंटवारा
मिलेनियम पार्क के पास पकड़े गये थे आतंकी
सराय कालेखां के नजदीक मिलेनियम पार्क के पास से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के नाम अब्दुल लतीफ और अशरफ खटाना हैं और दोनों कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. दिल्ली पुलिस की मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने सोमवार रात 10:15 बजे मिलेनियम पार्क के पास जाल बिछाया, जैसे ही दोनों संदिग्ध आतंकी आये पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़े – मानवता फिर हुई शर्मसार: क्षत-विक्षत स्थिति में मिला नवजात का शव, कुत्तों ने शव को पहुंचाया नुकसान
कई हथियार भी पुलिस ने किया बरामद
दिल्ली पुलिस ने आतंकियों के पास से 2 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है, गिरफ्तारी के समय दोनों के पास से हथियार बरामद किया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर ये पता कर रही है कि उनके अन्य साथी कहां- कहां हैं, और किस जगह को दहलाने के लिए इनलोगों ने साजिश थी.
इसे भी पढ़े – मोदी सरकार का सभी न्यूज पोर्टल को आदेश, एक माह के भीतर दें मालिकान हक की जानकारी