Ranchi : झारखंड पुलिस कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद एक बार फिर से कोरोना के चपेट में झारखंड पुलिस आ गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के अनुसार वर्तमान में झारखंड पुलिस के 21 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित है.
झारखंड पुलिस के 5641 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए. जिनमें 5611 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए. इसके अलावा 15 पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें – भैरव सिंह ने जमानत के लिए हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, दाखिल की जमानत अर्जी
जाने कहां-कहां पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित
झारखंड पुलिस के 21 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए है, जिनमें लोहरदगा में 01, बोकारो में 01, दुमका में 04, जैप 4 बोकारो में 01, आईआरबी 2 में 01, आईआरबी 5 में 04, सैप 2 में 02, झारखंड जगुआर में 01, स्पेशल ब्रांच में 01, जैप 1 में 02 और जैप 2 में 01 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए है.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली : रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी
झारखंड पुलिस के करीब 10% पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गये
झारखंड पुलिस के करीब 10% पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गये. जानकारी के अनुसार, झारखंड में 63 हजार पुलिसकर्मी हैं. जिनमें 5641 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. और 15 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गयी. वर्तमान में 5611 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो गये है.
गौरतलब है कि जब पूरा देश कोरोना वायरस से उपजी वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा था. तब डॉक्टरों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मियों के साथ-साथ झारखंड पुलिस की भी भूमिका अहम हो गयी थी. इस दौरान झारखंड पुलिस ने बखूबी से अपना कर्तव्य का पालन करते हुए ड्यूटी पर लगे हुए है.
इसे भी पढ़ें –पार्टी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, भाजपा सिर्फ चुनाव जीतने की मशीन नहीं, गलत नैरेटिव खड़े करने में लगा है विपक्ष
पुलिस के सामने दोहरी चुनौतियां
कोरोना से बचने के लिए जारी लड़ाई में झारखंड पुलिस की भूमिका अहम रही है. लॉकडाउन में जनता की पहली पसंद पुलिस ही थी. इस दौरान पुलिस के सामने दोहरी चुनौतियां थीं. कोरोना में सबसे पहले तो कानून का पालन कराना अहम था. जबकि उस माहौल में असामाजिक तत्वों से निपटना भी एक बड़ी चुनौती थी.
क्योंकि कई पुलिसकर्मी उस दौरान कोरोना संक्रमित हो गये थे, ऐसे में खुद को बचाते हुए लोगों को भी संक्रमण से बचाने की बड़ी जिम्मेवारी थी. पुलिकर्मियों के सामने एक ओर जहां अपना काम बखूबी निभाने की जिम्मेदारी थी. वहीं दूसरी ओर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भी चुनौती थी.
https://english.lagatar.in/evm-found-in-tmc-leaders-house-sector-officer-suspended-bjp-workers-mother-beaten-to-death-allegations-on-tmc/45907/
https://english.lagatar.in/150-up-police-personnel-reach-punjab-to-bring-mafia-mla-mukhtar-ansari/45933/
https://english.lagatar.in/delhi-night-curfew-from-10-am-to-5-am-order-effective-30-april/45954/
https://english.lagatar.in/bhairav-singh-knocked-on-the-door-of-the-high-court-for-bail-the-bail-application-filed/45969/