Ranchi: झारखंड चैंबर के 2020-21 सत्र का चुनाव इस बार टाल दिया गया है. हालांकि 20 दिसंबर को इसका चुनाव होना था और 21 दिसंबर को परिणाम की घोषणा होनी थी. कोविड-19 को देखते हुए चुनाव कमेटी का आदेश चैंबर चुनाव को लेकर नहीं मिल पाया. इधर कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव लड़ रहे 44 प्रत्याशियों में से 23 ने स्वेच्छा से अपना नाम वापस ले लिया. लिहाजा अब कार्यकारिणी के लिए 21 सदस्य बचे, जो सर्वसम्मति से निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- नये कृषि कानून में क्या गलत है और क्या विरोध सच में केवल राजनीतिक है?
अध्यक्ष हेतु प्रवीण जैन छाबड़ा का नाम आगे
झारखंड चैंबर के वर्तमान अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने कहा कि कल हमारी वार्षिक आमसभा की बैठक है. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष और इलेक्शन कमेटी ने कार्यकारिणी के सदस्य का चयन किया था. इन्हीं सदस्यों के द्वारा ऑफिस बियरर का चयन किया जाएगा. इसमें सर्वसम्मति से पवन जैन छाबरा का नाम अध्यक्ष पद के लिए आगे आया है. अन्य पदाधिकारियों का चयन कार्यकारिणी के सदस्य ही करेंगे.
इसे भी पढ़ें- झामुमो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाया
निर्विरोध चयनित उम्मीदवारों के नाम
आदित्य मल्होत्रा, अमित किशोर, अमित शर्मा, धीरज तनेजा, दीनदयाल बरनवाल, किशोर कुमार मंत्री, मनीष कुमार सर्राफ, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गत्तानी, प्रवीण कुमार जैन छाबड़ा, आरडी ङ्क्षसह, राहुल मारू, राहुल साहू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, सोनी मेहता, वरूण जलान, विकास विजवर्गीय.
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी: गांव की सैकड़ों महिलाएं बांस की टोकरी बनाकर कर रही हैं गुजारा
21 कार्यकारिणी सदस्यों का होता है चुनाव
फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में 21 कार्यकारिणी का चयन होता है. इन्हीं में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष बनाया जाता है. चैंबर में कुल मतदाताओं की संख्या 3444 है. इनमें आजीवन सदस्य 3134, साधारण सदस्य 215, सम्बद्ध संस्थाएं-जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स 81, पेट्रोन सदस्य 2 और कारपोरेट सदस्य 12 है.
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? आपका आहार बन सकता है निदान