Sao Paulo : दक्षिणी ब्राजील में तूफान की वजह से 21 लोगों की मौत हो गयी. इतना ही नहीं तूफान के प्रभाव से कई शहरों में बारिश होने से बाढ़ आ गयी है. रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने इस बात की जानकारी दी. एडुआर्डो लेइट ने कहा कि तूफान की वजह से 60 शहर प्रभावित हुए हैं. इन्हें अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय चक्रवात की श्रेणी में रखा गया है. लेइट ने बताया कि मुकुम शहर में एक मकान में रह रहे 15 लोगों की मौत हो गयी. वहीं अन्य शहरों में कई लोगों की जान चली गयी. तूफान की वजह से अब तक 1,650 लोगों को विस्थापित होना पड़ा. (पढ़ें, लो आ गयी परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की डेट, ‘लीला पैलेस’ में कपल लेंगे सात)
जून में भी चक्रवात की चपेट में आने से 16 लोगों की गयी थी जान
दक्षिणी ब्राजील की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें नदियों में उफान देखने को मिल रहा है. वहीं परिवार वाले अपने-अपने घरों की छत से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि जून में रियो ग्रांडे डो सुल एक और उष्णकटिबंधीय चक्रवात की चपेट में आया था, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गयी थी. इस तूफान की वजह से 40 शहरों में संपत्ति का नुकसान हुआ था. इनमें से कई शहर राज्य की राजधानी पोर्टो एलेग्रे के आसपास स्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बिहार में वज्रपात का कहर : रोहतास और सारण में सात लोगों की मौत