![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/07/WEB-BANNER-02-1.jpg)
New delhi : 5 महीने से तक अगर आप कहीं और जाकर फंस जायें और आपकी मदद के लिए कोई नहीं हो तो कैसा अनुभद होगा. कुछ ऐसा ही हो रहा है भारतीय मर्चेंट शिप जग-आनंद के क्रू मेंबर्स के साथ. शिप जून से ही चीन के जिंगटैंक बंदरगाह पर फंसा हुआ है. जहाज में 23 क्रू मेंबर्स भी फंसे हैं और इनमें से कई की तबियत अब खराब है. जहाज में पर्याप्त दवाइयां भी नहीं हैं और खाने-पीने का सामान भी खत्म होने की कगार पर है. हाल ही में क्रू मेंबर ने एक न्यूज एजेंसी से बात कर भारत सरकार से मदद की अपील की है. बंदरगाह के अधिकारियों ने अब तक जहाज अनलोड करने की अनुमति नहीं दी है.
नहीं निकल रहा है हल
फंसे हुए क्रू मेंबर्स का सब्र टुटता जा रहा है. उनका कहना है कि हम घर जाना चाहते हैं, लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं हो रही. वहीं इस बारे में शिपिंग कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि हम चीन के अधिकारियों से बात कर रहे हैं, लेकिन अब तक हल नहीं निकला है. बता दें जग- आनंद मुंबई की कंपनी ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग लिमिटेड का जहाज है और इसमें ऑस्ट्रेलिया का 1.70 लाख टन कोयला भरा है.