Dhnabad/Ranchi : झारखंड में आग से जलकर मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. बीते चार दिनों में ही आग से जलकर 23 लोगों की मौत हो गई. इन 23 लोगों की मौत पिछले चार दिनों के दौरान हुई है. राज्य के धनबाद, हजारीबाग और चाईबासा जिले में आगजनी की घटनाओं में मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें – आयकर में छूट का ऐलान, अब 7 लाख तक टैक्स नहीं
हाजरा अस्पताल में अगलगी से 5 की मौत
धनबाद के चर्चित डॉ. सीसी हाजरा अस्पताल में 28 जनवरी की देर रात आग लगने से हाजरा परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में डॉ. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा, भगना सोहेल कंगारू, खाना बनाने वाली तारा और एक अन्य स्टाफ शामिल थे. राहत की बात ये रही कि अस्पताल से सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया था.
आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, 14 की मौत
धनबाद के ही बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के बगल में स्थित आशीर्वाद टावर में मंगलवार की देर शाम आग लग गयी. इस अगलगी में 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग झुलस गए. मरने वालों में 10 महिलाएं, 3 बच्चे समेत 14 लोग शामिल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है. आग में झुलसे कुछ लोगों को एसएनएमएमसीएच भेज गया है. आग आशीर्वाद ट्विन टावर के पीछे वाले बी ब्लॉक में दूसरी मंजिल पर लगी थी.
हजारीबाग में पुआल में अगलगी में दो बच्चे जिंदा जले
हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड के चेचकपी में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. एक घर में रखे पुआल में आग लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. मरने वाले में 4 वर्षीय साक्षी कुमारी (पिता तालेवर सिंह) और 3 वर्षीय अविनाश कुमार (पिता पिंटू सिंह) है. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था.
चाईबासा के किरीबुरू में अगलगी से पिता व बेटी जिंदा जले
चाईबासा में सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल के पीछे वर्षों से बंद पड़े मुर्दा घर के अंदर अवैध तरीके से रह रहा अमीर हुसैन उर्फ काना और उसकी बेटी बिजली (4 वर्ष) घर के अंदर जिंदा जल गए. दोनों की जलने से घर के अंदर ही मौत हो गई. घटना सोमवार मध्य रात्रि को घटी. घर सुनसान और एकान्त जगह पर है. इससे आग लगने की जानकारी किसी को भी नहीं हुई. घर के अंदर से ताला लगाकर अमीर हुसैन अपनी बेटी के साथ सोया था. इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि घर के अंदर आग कैसे लगी.
इसे भी पढ़ें – खिलौना, साइकिल, ऑटोमोबाइल होंगे सस्ते, सिगरेट होगी महंगी






