Ranchi : सात साल बाद फिर नियुक्त किए गए 24 कंपनी कमांडर. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश जारी किया गया है. गृह रक्षा वाहिनी में पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जनजाति श्रेणी में अभ्यर्थी की तुलना में रिक्तियां नहीं होने के कारण पिछड़ा वर्ग के चार व अनुसूचित जनजाति के चार यानी कुल आठ कंपनी कमांडर को उनके समतुल्य दारोगा के पद पर रांची जिला बल में स्थानांतरित कर दिया गया है. इनमें अमित कुमार, प्रमोद कुमार, रामजी कुमार, अंजीम अंसारी, सुमन तिग्गा, चमरा मिंज, प्रभात कच्छप और असित लकड़ा शामिल है, जैसे ही गृह रक्षा वाहिनी में उनकी श्रेणी में पद रिक्त होगा, ये अपने पैतृक विभाग में वापस हो जाएंगे. यह गृह विभाग के आदेश के आलोक में किया गया है.
इसे भी पढ़ें –अलविदा मिल्खा…राजकीय सम्मान के साथ “फ्लाइंग सिख” को अंतिम विदाई
2014 में नियम विरुद्ध बता किया था बर्खास्त
राज्य गठन के बाद पहली बार साल 2008 में विज्ञापन प्रकाशित कर दारोगा, कंपनी कमांडर व सार्जेंट के पद पर बहाली हुई थी. साल 2012 में कुल 384 अभ्यर्थियों की बहाली हुई थी. सभी चयनित अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण पूरा किया और नौकरी में बहाल भी हो गए. साल 2014 में कुल 24 कंपनी कमांडर और 15 सार्जेंट की नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताते हुए बर्खास्त कर दिया. हटाए गए अभ्यर्थियों ने फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने उनके तर्क को सही पाया और सरकार को आदेश दिया कि इन्हें बहाल करें.
Leave a Reply