Giridih : जासिकोम ऑफ सर्जन्स झारखंड चैप्टर की 28वीं तीन दिवसीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को गिरिडीह के उत्सव उपवन शुरू हुई. कॉन्फ्रेंस में देश के कोने-कोने से 300 से अधिक विशेष सर्जन भाग ले रहे हैं. इनमें देश के नामी मेडिकल कॉलेजों के टॉप सर्जन के साथ ही जूनियर प्रशिक्षु सर्जन भी शामिल हें. जासिकोम झारखंड चैप्टर, गिरिडीह ब्रांच के डॉ उत्तम जालान, डॉ एसके डोकानियां, सरिया के डॉ राजेश सिंह, डॉ मोहम्मद आजाद, डॉ विकास लाल, डॉ नीरज डोकानियां के नेतृत्व में हो रही इस कॉन्फ्रेंस में पहले दिन अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों से आईं ब्रेस्ट कैंसर की सर्जन्स ने प्रजेंटेशन के ऑपरेशन की नई तकनीक की जानकारी दी. वहीं, दूसरे कॉन्फ्रेस हाल में जूनियर डॉक्टरों को नई तकनीक से सर्जरी की जानकारी दी गई.
भोपाल से आए लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ संजय जैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा झारखंड के कई हिस्सों में अब भी लोगों में जागरूकता की कमी है. वो बीमारी के अंतिम स्टेज में पहुंचने पर अपना इलाज शुरू कराते हैं. उन्होंने कहा कि इलाज व ऑपरेशन की नई तकनीक पर रिसर्च किया जा रहा है. लोगों को नई तकनीक से सुविधा और बेहतर इलाज कैसे मिले इस दिशा में प्रयास चल रहा है. बगैर सर्जरी के नई तकनीक से गंभीर बीमारियों का इलाज कैसे हो, इस पर खास फोकस किया जा रहा है. कॉन्फ्रेंस में कोलकाता के डॉ संजय मंडल, अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद के डॉ सजीव खुलेब, मैक्स दिल्ली के यूरोलॉजिस्ट सर्जन डॉ पवन केशवरवानी, जयपुर के कैंसर सर्जन डॉ भंवर लाल यादव, ब्रेस्ट कैंसर सर्जन डॉ सुमेधा, डॉ नम्रता, हजारीबाग के डॉ सतवीर सिंह सलूजा आदि भाग ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव को बेल देने से ED कोर्ट का इंकार
Leave a Reply