- 1 दिसंबर को धनबाद और 15 दिसंबर को जमशेदपुर आईएसबीटी का टेंडर खुलेगा
- धनबाद में 141 करोड़, जमशेदपुर में 208 करोड़ में बनेगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल
- रांची के दुबलिया में प्रस्तावित है ISBT, अभी तैयार हो रहा है डीडीपीआर
- 15 नवंबर को शरू हो चुका है देवघर में पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा आईएसबीटी
Ranchi: झारखंड में तीन नये इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) बनने वाले हैं. इनमें से दो (धनबाद और जमशेदपुर) आईएसबीटी का डीपीआर फाइनल हो चुका है. काम करने वाली कंपनी के चयन के लिए जुडको ने टेंडर निकाल दिया गया है. धनबाद आईएसबीटी 141 करोड़ में बनेगा, जबकि जमशेदपुर का आईएसबीटी 208 करोड़ में बनेगा. 1 दिसंबर को धनबाद और 15 दिसंबर को जमशेदपुर आईएसबीटी के लिए टेंडर खोला जाएगा. वहीं रांची के दुबलिया में बनने वाले आईएसबीटी के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. इसका डीडीपीआर बनाने का काम चल रहा है. इससे पहले 15 नवंबर को देवघर आईएसबीटी का शुभारंभ हो चुका है.
इसे भी पढ़ें –पत्रकार बैजनाथ की हत्या के आरोपी बेंगा को हाईकोर्ट से बेल नहीं

पीपीपी मोड पर बनेंगे आईएसबीटी
झारखंड में चारों आईएसबीटी बनने के बाद इन शहरों के अंदर बसों का परिचालन बंद होगा और शहर को भारी जाम से निजात मिलेगी. इसके साथ ही यात्रियों को यहां सभी शहरों के लिए बस मिलेंगी. जुडको द्वारा पीपीपी मोड पर तीनों आईएसबीटी बनाए जाएंगे, लेकिन दिक्कत यह भी है कि पीपीपी मोड पर काम करने में निजी कंपनियां ज्यादा रुचि नहीं दिखाती हैं. दो आईएसबीटी के लिए टेंडर तो निकल चुका है, लेकिन पहली ही बार में टेंडर फाइनल होगा, इसकी गारंटी नहीं है.
धनबाद आईएसबीटी
धनबाद के गोविंदपुर में 13 एकड़ जमीन पर आईएसबीटी का निर्माण किया जायेगा. बसों के आवागमन के लिए 20 बस-वे तैयार किया जायेगा. प्रस्तावित बस अड्डा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. 200 लोगों की क्षमता वाला वेटिंग हॉल, 16 टिकट काउंटर और 26 महिला और पुरुष शौचालय बनाए जाएंगे. कैब, ऑटो और रिक्शा के लिए अलग से 5,135 वर्गफीट भूमि पर पार्किंग का निर्माण कराया जायेगा.

जमशेदपुर आईएसबीटी
जमशेदपुर के डिमना-पारडीह रोड में वसुंधरा अपार्टमेंट के पास 13.7 एकड़ जमीन पर आइएसबीटी का निर्माण होगा. यहां 24 बस-वे बनेंगे, जहां एक साथ 96 बसों की पार्किंग हो सकेगी. इसमें से 10 एकड़ जमीन आइएसबीटी निर्माण के लिए स्वर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना से नगर विकास विभाग को हस्तांतरित की गयी है. प्रस्तावित बस अड्डे में टर्मिनल भवन, ड्राइव-वे, लैंड स्केपिंग, कॉमर्शियल भवन की सुविधाएं होंगी.
रांची आईएसबीटी

रिंग रोड के पास दुबलिया में 38 एकड़ जमीन पर आईएसबीटी का निर्माण होगा. यहां से हर दिन 500 से ज्यादा बसें चलेंगी. एप्रोच रोड का निर्माण कर आईएसबीटी रिंग रोड से जोड़ा जाएगा. यहां एक बार में 170 बसें खड़ी करने की व्यवस्था होगी. 350 यात्रियों के लिए वेटिंग प्लेटफॉर्म भी बनेगा. छात्रावास, पुरुष एवं महिला शौचालय, स्नानागार एवं चालकों एवं सह चालकों के लिए फुड कोर्ट सहित अन्य सुविधाओं का भी निर्माण किया जायेगा. फिलहाल इसका डीडीपीआर बनाने का काम चल रहा है.
इसे भी पढ़ें – लातेहार : दिव्यांग महिला की गला दबाकर हत्या