घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भुवन भास्कर को दिया अर्घ्य
Bokaro/Bermo/Giridih : बोकारो व गिरिडीह जिले में सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. व्रतियों ने रविवार की शाम डूबते सूर्य को और सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पण कियॉ. इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा. बोकारो जिले के सभी जलाशयों व तालाबों के किनारे श्रद्धालुओं का महाकुंभ का नजारा देखने को मिला. सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजमा किए गए थे. लाइटिंग की भी व्यवस्था थी. सबसे अधिक भीड़ पिछरी में दामोदर नदी घाट पर रही.
बेरमो में घाटों पर भीड़, विधायक, मंत्री व पूर्व सांसद ने दिया अर्घ्य

Bermo : बेरमो अनुमंडल के फुसरो, गोमिया, बोकारो थर्मल, तेनुघाट के दामोदर, कोनार और बोकारो नदी तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य अर्घ्य अर्पित किया. दामोदर नदी के फुसरो हिन्दुस्तान पुल से लेकर गोमिया के बोकारो और कोनार नदी में पूजा समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी. गोमिया स्थित बोकारो नदी के एक छोर पर होसिर के संस्कार छठ पूजा समिति तो दूसरे छोर पर गोमिया पंचायत के छठ पूजा समिति की ओर से छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी. रविवार को दिन संध्या 3 बजे से विनायका म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा भक्ति जागरण प्रस्तुत किया गया. इस दौरान बेरमो एसडीओ शैलेश कुमार, राज्य मंत्री योगेंद्र प्रसाद, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, पूर्व सांसद सांसद रवींद्र कुमार पांडेयसहित अन्य गणमान्य लोग छठ घाट पहुंचे और व्रतियों को अर्घ्य दिलाया.
गिरिडीह में उमड़ा आस्था का सैलाब, हर जगह थी कड़ी सुरक्षा

Giridih : गिरिडीह जिले में सोमवार को लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा के साथ संपन्न हो गया. छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. व्रतियों ने रविवार की शाम डूबते सूर्य व सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ा. इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व संपन्न हो गया. इस मौके पर छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. छठ घाटों पर पूजा समितियों द्वारा लाइटिंग और की व्यवस्था की गई थी.
यह भी पढ़ें : बोकारो : गोमिया में दो पक्षों में विवाद के बाद तनाव समेत 3 खबरें एक साथ