- हुसैनाबाद जलापूर्ति योजना में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से खर्च होंगे 37 करोड़
- सोन नदी के जल की जैव विविधता का किया गया अध्ययन
Ranchi: हुसैनाबाद नगरीय क्षेत्र के 6500 आवास में रहने वाले 30 हजार से ज्यादा शहरी आबादी के लोगों को सोन नदी से शुद्ध पानी मिलेगा. झारखंड शहरी पेयजलापूर्ति उन्नयन परियोजना के तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से इस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस परियोजना की लागत 37 करोड़ रुपये है. मार्च 2023 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. योजना को लेकर डेवरीकला गांव स्थित सोन नदी के जल की जैव विविधता अध्ययन किया गया. अध्ययन प्रतिवेदन के आधार पर नमामि गंगे द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाना है.
इसे भी पढ़ें-चाय नहीं देने पर बच्चे पर फेंका खौलता दूध, पटना पुलिस पर गंभीर आरोप
जुडको पदाधिकारियों के नेतृत्व में जैव विविधता का अध्ययन
जुडको के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रशांत टोप्पो के नेतृत्व में और परियोजना प्रबंधक मिलिंद सेहरा की देखरेख में सोन नदी जैव विविधता का अध्ययन किया गया. जैव विविधता का अध्ययन रांची विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग के डॉ रोहित श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों ने किया. हुसैनाबाद प्रखंड के डेवरीकला गांव में सोन नदी में इस परियोजना का इंटेकवेल बनेगा. यहीं 60 किलोमीटर राइजिंग पाइप लाइन हुसैनाबाद शहर तक बिछाया जायेगा. इसके बाद आवासों तक पाइप लाइन बिछाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने मौद्रिकरण योजना का किया बचाव, कहा, चोरी-छिपे काम करना कांग्रेस की शैली, राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं
हर साल गर्मियों में पानी की किल्लत झेलते हैं लोग
सालों से इलाके के लोग पेयजल की समस्या से परेशान हैं. गर्मियों में हाल काफी खराब हो जाता है. गर्मियों के मौसम में लोग पानी की किल्लत के कारण अपने घरों में होने वाले शादी-ब्याह और दूसरे पारिवारिक कार्यक्रमों को स्थगित कर देते हैं. यहां रहने वाले लोगों के रिश्तेदार भी आने में परहेज करते हैं. इस योजना के पूरा होने से शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या खत्म हो जायेगी.
Leave a Reply