Medininagar: पलामू में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से कोयल नदी उफान पर है. मोहम्मदगंज उत्तर कोयल भीम बराज में जलस्तर काफी वृद्धि हुई है. बराज के 40 गेट में से 38 गेट को करीब 3 मीटर खोल दिया गया है. नदी के डाउन स्ट्रीम में 78000 क्यूसेक पानी का बहाव जारी था. संध्या 3.30 मिनट के लगभग एक लाख चौबीस हजार क्यूसेक पानी का बहाव नदी के डाउन स्ट्रीम में किया जा रहा है. इससे सोन नद में धीरे-धीरे जल स्तर में वृद्धि होना शुरू हो गया है.
पलामू एसपी के निर्देशानुसार मोहम्मदगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने थाना क्षेत्र के कोयल नदी किनारे के कादलकुर्मी, मोहम्मदगंज, भजनिया, कोल्हुआ बिरध्वर, सहारबिहरा, गाजीबिहरा आदि गांव में ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की अपील किया है. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी के सहायक काशी स्रोत नदी भी उफान पर है. कोयल और काशी स्रोत नदी के संगम के पास के खेतों में बाढ़ के पानी से करीब 20 एकड़ में मकई, धान सहित खरीफ फसल बर्बाद हो चुके हैं. बराज पर प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता ने बताया कि बराज में अभी जलस्तर और बढ़ने की संभावना है. नदी के डाउन स्ट्रीम के किनारे के गांव के लोगों को बाढ़ के पानी बढ़ने से आगाह कर दिया गया है. दायीं सिंचाई नहर के दोनों गेट को अभी बंद रखा गया है.
इसे भी पढ़ें – BSF महानिदेशक नितिन अग्रवाल, विशेष डीजी खुरानिया हटाये गये, दलजीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार
Leave a Reply