Ramgarh: परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के नेतृत्व में जिले के विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान डीटीओ द्वारा माल वाहक वाहनों व अन्य वाहनों का आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग आदि के साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई. वहीं कुल 22 बड़े वाहनों की जांच की गई जिनमें 12 वाहनों के कागजात अधूरे पाए जाने पर सभी वाहनों के वाहन चालकों से 418000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चार पहिया व दो पहिया वाहनों की भी जांच की गई. जांच के दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, ट्रिपल लोडिंग आदि की भी जांच की गई.
सेफ्टी रूल का अनुपालन करेंः डीटीओ
मौके पर डीटीओ ने सभी से अपील की कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने न दें. जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह वाहन चलाते समय सेफ्टी रूल का अनुपालन करें. उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिन वाहनों का परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, ओवरहाइट, ओवरलोड सहित रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं मिलेगा. उन वाहनों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा. वर्षा के दौरान सुरक्षित वाहन परिचालन के लिए जिले में परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने बताया कि वर्षा व कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है. परिवहन विभाग के द्वारा लोगों को यातायात के नियमों के अनुपालन के लिए लगातार अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, जहांगीर व संजीव के खिलाफ ED की प्रोसिक्यूशन कंप्लेन पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
[wpse_comments_template]