Medininagar: पुलिस की लागातार पेट्रोलिंग व अपराधियों की धर पकड़ के बावजूद अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सतबरवा से है, जहां मुरमा मलय डैम मोड़ तुंबागडा के पास अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट दीपक कुमार से गुरुवार की रात करीब 8 : 30 बजे अपराधियों ने 45 हजार रुपए लूट लिए. इस संबंध में दीपक ने सतबरवा थाना में लिखित आवेदन दिया है. इसकी पुष्टि सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने की है. बताया जा रहा है कि दीपक भारत फाइनेंस कंपनी का पैसा घुटूआ,धावाडीह पंचायत की ओर से पैसा वसुली कर आ रहा था. मुरमा मलय डैम मोड़ के बाइक पर सवार दो लोगों ने हथियार के बल पर गाड़ी रोक कर 45 हजार रुपये लुट लिए. सतबरवा थाना प्रभारी ने बताया कि लूट का मामला आया है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने को लेकर छापामारी कर रही है. जल्द ही अपरधी पकड़े जायेंगे.
इसे भी पढ़ें – टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, जहांगीर व संजीव के खिलाफ ED की प्रोसिक्यूशन कंप्लेन पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
[wpse_comments_template]