Ranchi : गुमला पुलिस ने गया से गुमला के बीच चलने वाली गुप्ता ट्रेवल्स की यात्री बस से मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 2 बजे रुपयों से भरे 5 बैग बरामद कर फरीद (26 ) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, बैग रुपयों से भरा है और उसमें कुछ धातु (मेटल) जैसी चीज भी है. तीन युवक दिल्ली के कारोबारी के रुपये गायब कर भागे थे. ट्रेन से डालटनगंज, फिर बस से पहुंचे थे गुमला. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैग में 5 करोड़ रुपये हो सकते हैं.
भारत की एग्रीकल्चर कंपनियां शेयर बाजार में भी धूम मचा रही है. रोजगार के साथ ही ये कंपनियां निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दे रही हैं. पिछले तीन वर्षों के आंकड़े उम्मीदें बढ़ाने वाले हैं. इन तीन वर्षों में लगभग एक दर्जन से भी अधिक कृषि कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को करीब 40 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इसकी पुष्टि शेयर कारोबार में सहायक मोबाइल ऐप कंपनी स्टॉक ग्रो के आंकड़े करते हैं.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाले 14 विपक्षी दलों को शीर्ष अदालत से भी राहत नहीं मिली. शीर्ष अदालत ने बुधवार को याचिकाकर्ताओं को झटका देते हुए उनकी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि नेताओं को विशेष छूट नहीं दी जा सकती. नेताओं के भी आम नागरिकों जैसे अधिकार हैं. अगर सामान्य गाइडलाइन जारी की तो यह खतरनाक प्रस्ताव होगा.
जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में सजायाफ्ता कैदी मनोज सिंह की पीट-पीट कर हत्या मामले में 22 सजायाफ्ता कैदियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट के जस्टिस रंगोंन मुखोपाध्याय ने निचली अदालत के फैसले को गलत ठहराते हुए सभी सजायाफ्ता कैदियों को बरी कर दिया है. 6 अगस्त 2022 को जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे 4 राजेंद्र कुमार सिंह ने सभी को दोषी पाया था और 18 अगस्त को सभी को सजा सुनाई थी. इसके अलावा कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में.
[wpse_comments_template]