Kolkata : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मालदा के एक प्लास्टिक कारखाने में विस्फोट को लेकर सीएम ममता बैनर्जी पर ट्वीटर वार किया है. उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा की ‘बम बनाने वाले कारखानों को अब बंद करो, मैं इस घटना को लेकर बहुत क्रोधित हूं’ वहीं मालदा एसपी के अनुसार इस घटना में 5 लोगों की जान गयी है.
इसे पढ़ें – CM की सुरक्षा में सेंध, कारकेड में घुसी अनजान स्कॉर्पियो, दो गाड़ियों में टक्कर, बाल-बाल बचे हेमंत
राज्यपाल धनखड़ ने अगले ट्वीट में लिखा की ‘ममता बनर्जी को अवैध बम बनाने के कारखाने रोकने में सक्रिय होने का समय आ गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस निष्पक्ष और पेशेवर जांच करे’ घायलों के इलाज के लिए सभी इंतजाम किया जाना चाहिए. इससे पहले राज्यपाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ममता प्रशासन की राजनीतिक तटस्थता की विशेष रूप से आवश्यकता है. मैंने पहले ही CM, मुख्य सचिव, राज्य पुलिस के महानिदेशक को इस बारे में बताया है. उन्होंने आगे लिखा की प्रशासन और पुलिस को उचित और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश नहीं दिए गए थे.
ममता सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा
वहीं इस घटना पर सीएम ममता बैनर्जी ने गहरा दुख जताया है. साथ ही मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. घायलों का समुचित इलाज और मदद के तौर पर 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.