की हत्या कर बेच दिया 35 टन छड़, ट्रेलर मालिक समेत 5 गिरफ्तार
बीते 13 दिसंबर को हुई थी पोस्टरबाजी
बीते 13 दिसबंर को पोस्टरबाजी कर सरकार, पुलिस और NIA के खिलाफ बयानबाजी की गई थी. इतना ही नहीं कोयला कंपनियों से 16 दिसंबर तक कोयले की कटाई और ढुलाई को बंद करने के लिए कहा गया था. नहीं करने पर उनके खिलाफ फौजी कार्रवाई करने की बात कही गई थी. इसे भी पढ़ें - तृणमूल">https://lagatar.in/shock-after-shock-in-trinamool-congress-in-bengal-now-mla-sheelbhadra-left-the-party-speculating-to-join-bjp/10765/">तृणमूलकांग्रेस को बंगाल में झटके के बाद झटका, अब विधायक शीलभद्र ने पार्टी छोड़ी, बीजेपी का दामन थामने के कयास
पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर मामले में जांच में जुट गई थी
पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही सुखदेव नगर, कोतवाली और गोंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त कर लिया था. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस ने आसपास लगे. सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई थी. टेक्निकल सेल और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टरबाजी की घटना में शामिल उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें-सभी">https://lagatar.in/garhwa-accused-of-molesting-35-year-old-woman-arrested-in-2-hours-2/10766/">सभीगाड़ियों से नेम बोर्ड हटाने की दिशा में हो कार्रवाई- हाईकोर्ट
NIA और पुलिस प्रशासन की दलाली बंद करें
टीपीसी के द्वारा किये गये पोस्टरबाजी में लिखा है कि सामंतवाद, सामान्यवाद, पूंजीवाद मुर्दाबाद मार्क्सवाद, लेनिनवाद, माओ विचारधारा जिंदाबाद, दमन, बलात्कारी हत्या के खिलाफ में व्यापक जनता गरज उठे. नक्सली जांच के नाम पर एनआईए के ओर से विस्थापित प्रभावित निर्दोष आम जनता को मारपीट फर्जी मुकदमा करना बंद करें. एनआईए और पुलिस प्रशासन के दलाल दलाली करना बंद करें. सीसीएल एनटीपीसी के अधिकारी विस्थापित प्रभावित आम जनता को धौंस, धमकी, मारपीट, गाली- गलौज करना बंद करें. आम जनता की अपनी हक अधिकार जल, जंगल, जमीन से बेदखल करने वाली शिखंडी सरकार के खिलाफ मजदूर किसान एकजुट हो. भारत श्रेष्ठ भारत कहने वाले देखो भारतीय विस्थापन नीति से जनता है बेहाल. भारत सरकार विकास विकास चिलाता है, झारखंड में खदान चलता है और पूंजीवादियों माफियाओं का पेट भरता है. झारखंड राज्य अंतर्गत सीसीएल ,बीसीसीएल, एनटीपीसी की ओर से अतिक्रमण और उत्खनन कर खेती योग्य जमीन को पहाड़ और बंजर बनाना बंद करें, जात पात पर बात मानो बंद का अपने हक का. इसे भी पढ़ें -गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-accused-of-molesting-35-year-old-woman-arrested-in-2-hours/10762/">गढ़वा:35 वर्षीय महिला से छेड़खानी करने वाला आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार