Ranchi : कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में रविवार को कोल इंडिया मैराथन का आयोजन रांची में किया जा रहा है. इस मैराथन में दौड़ प्रतिस्पर्धा की 4 श्रेणियां निर्धारित है. सीसीएल मैराथन के लिए कुल 5714 लोगों ने निबंधन कराया है. इसमें 1035 महिला और 4679 पुरुषों ने निबंधन कराया है. फुल मैराथन में 403 पुरुष और 53 महिला भाग ले रहीं है. हाफ मैराथन में 492 पुरुष और 72 महिलाएं, 10 किलोमीटर दौड़ के लिए 1698 पुरुष और 307 महिलाएं, जबकि 5 किलोमीटर के लिए 2086 पुरुष और 603 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पूर्ण मैराथन 42.195 किमी का होगा. जबकि हाफ मैराथन 21.098 किमी का होगा. मैराथन का रोड मैप भी तैयार कर लिया गया है. यह दौड़ बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी से शुरू होगी, जो पिठोरिया होकर वापस बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचेगी.

कोल इंडिया मैराथन का समय
- पूर्ण मैराथन के लिए रिपोर्टिंग समय: 03:30 सुबह
- पूर्ण मैराथन के लिए प्रारंभ समय: 04:30 सुबह
- हाफ मैराथन के लिए रिपोर्टिंग टाइम: 03:55 सुबह
- हाफ मैराथन के लिए प्रारंभ समय: 04:55 सुबह
10 किमी के लिए रिपोर्टिंग समय: 04:30 सुबह
10 किमी के लिए प्रारंभ समय: 05:30 सुबह
5 किमी के लिए रिपोर्टिंग समय: 07:30 सुबह
5 किमी के लिए प्रारंभ समय: 08:30 सुबह
महिला एवं पुरुष के लिए पुरस्कार राशि
फुल मैराथन
पहला – 3 लाख
दूसरा – 2 लाख
तीसरा – 1लाख
चौथा – 60 हजार
पांचवा – 40 हजार
छठा – 30 हजार
सातवां – 20 हजार
हाफ मैराथन
पहला – 2 लाख
दूसरा – 1 लाख
तीसरा – 50 हजार
चौथा – 40 हजार
पांचवा – 30 हजार
छठा – 20 हजार
सातवां – 10 हजार
10 किमी
पहला – 1 लाख
दूसरा – 70 हजार
तीसरा – 50 हजार
चौथा – 25 हजार
पांचवा – 20 हजार
छठा – 10 हजार
सातवां – 10 हजार

इसे भी पढ़ें : लातेहार में बाघ ने तीन ग्रामीणों को किया घायल, रेंजर ने की पुष्टि, दहशत में लोग


