LagatarDesk : कोरोना महामारी के कारण भारतीय लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत प्रभावित हुआ है. वैक्सीन आने के बाद भी लोगों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. शहरों में रहने वाले 60 फीसदी लोग अपनी वित्तीय स्थिति को लेकर चिंतित हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, शहरों के 60 फीसदी से ज्यादा लोगों की वित्तीय स्थिति कमजोर हुई है. इसके कारण उनके खर्च करने के तरीके में बदलाव आया है. डेटा एनालिटिक्स फर्म नीलसन की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. इकोनॉमी में रिकवरी के बाद भी भारतीय उपभोक्ताओं पर कोरोना महामारी का सबसे अधिक असर पड़ा है.
इसे भी पढ़े :जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं Urmila Matondkar
कोरोना के कारण उपभोक्ताओं की वित्तीय स्थिति बिगड़ी
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय उपभोक्ताओं की वित्तीय स्थिति अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा नाजुक है. अन्य देशों के मुकाबले भारतीय उपभोक्ताओं में खर्च करने के तरीके में काफी बदलाव आया है. नीलसन की रिपोर्ट में ऐसे कंज्यूमर की संख्या 60 फीसदी से ज्यादा है. जबकि ग्लोबली देखें तो ऐसे लोग औसतन 46 फीसदी है. इससे पता चलता है कि भारतीय उपभोक्ताओं की वित्तीय स्थिति कोरोना के कारण ज्यादा बिगड़ी है. इसका असर उनके खरीदारी और खर्च पर भी देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़े :राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने लिया कोरोना टीका, लोगों से की वैक्सीन लेने की अपील
कमाई को लेकर भारतीयों को निराशा
नीलसन क्यू ने 16 देशों में अध्ययन किया है. भारत के शहरी इलाकों में एक तिहाई से अधिक लोग साल 2021 के पहली छमाही में इकनम में सुधार की कम उम्मीद रखते हैं. इनकम में सुधार को लेकर निराशा तेजी से बढ़ रही है.
इसे भी पढ़े :पूर्व क्रिकेटर जहीर खान पत्नी संग पहुंचे रजरप्पा मंदिर, मां से लिया आशीर्वाद
भारतीयों की खर्च करने की आदत बदली
रिपोर्ट से पता चलता है कि कोरोना के कारण लोगों की आय में काफी प्रभाव पड़ा है. इसके कारण उपभोक्ताओं में खर्च करने की आदत बदल गयी है. बड़ी संख्या में शहरों के उपभोक्ता अपने घर का बजट मैनेज करने के लिए नये तरीके अपना रहे हैं. 46 फीसदी उपभोक्ता ब्रांड के मुकाबले सबसे सस्ती चीजें खरीद रहे हैं.
वहीं 50 फीसदी ब्रांड को पंसद कर रहे है. इसके अलावा 45 फीसदी का कहना है कि वे प्रोमोशन वाले प्रोडक्ट खरीद रहे हैं. लेकिन 61 फीसदी उपभोक्ताओं का कहना है कि उनकी पहली पसंद ब्रांड है. वे ब्रांड में बदलाव तभी करेंगे जब इनकी कीमतें बढ़ जायेंगी.
इसे भी पढ़े :गिरिडीह के गादीखुर्द गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस