Dhanbad : जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत के निर्देश पर आईटी कंपनी मेसस॔ पलानेट इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड ने सीएसआर के तहत लगातार बाघमारा, तोपचांची, निरसा, पूर्वी टुंडी, बलियापुर तथा टुंडी प्रखंड के 129 उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय के 650 शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मार्ट क्लासरूम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया.
इसे भी पढ़ें…राजधानी वासियों को लुभा रहे मिट्टी के दीए, चाइनीज लाइट्स की डिमांड कम
प्रशिक्षण के समापन के बाद दिया गया प्रमाण पत्र
बुधवार को इस शैक्षणिक प्रशिक्षण का समापन हुआ. प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाणपत्र दिया गया. इस अवसर पर कंपनी के सीईओ बलविंदर सिंह छावड़ा ने सभी प्रशिक्षक, शिक्षक और विद्यालय प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया.
मौके पर रिजनल हेड धर्मेन्द्र कुमार साहु, दीपेन्द्र सिंह छावड़ा, गुरूभजन सिंह छावड़ा, मनीष कुमार, कौशिक गुप्ता, रंजीत बेरा और अन्य लोग मौजूद थे.
इसे देखें…