Ranchi : झारखंड के लिए फिर राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 3157 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 65 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6762 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 41386 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा 4431 पर पहुंच गया है.
राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 10 हजार
राजधानी रांची के लोगों को कोरोना से शनिवार को राहत मिली है. रांची में कोरोना के 465 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत इस बात की है कि नए संक्रमित मरीज से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. रांची में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2267 है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी घटे हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार है. रांची में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10130 पर है. वहीं रांची में 19 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वही दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 297 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3998 पर पहुंच गया है, जबकि यहां 12 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 743 है.
किन जिलों में कितने संक्रमित
बोकारो में 146, चतरा में 106, देवघर में 108, धनबाद में 128, दुमका में 22, पूर्वी सिंहभूम में 297, गढ़वा में 68, गिरिडीह में 107, गोड्डा में 41, गुमला में 197, हजारीबाग में 200, जामताड़ा में 63, खूंटी में 73, कोडरमा में 129, लातेहार में 76, लोहरदगा में 94, पाकुड़ में 01, पलामू में 230, रामगढ़ में 202, रांची में 465, साहेबगंज में 19, सरायकेला में 47, सिमडेगा में 103, पश्चिमी सिंहभूम में 235 मरीज मिले हैं.
इन जिलों में हुई मौत
बोकारो में 06, देवघर में 01, धनबाद में 01, पूर्वी सिंहभूम में 12, गढ़वा में 03, गिरिडीह में 06, गोड्डा में 01, हजारीबाग में 02, जामताड़ा में 01, खूंटी में 01, कोडरमा में 01, लोहरदगा में 03, पालामू में 02, रामगढ़ में 03, रांची में 19, सिमडेगा में 01, पश्चिमी सिंहभूम में 02 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
दुमका में कोरोना के नए मामलों में आई है कमी
दुमका में भी पाबंदियों का असर कोरोना के रिपोर्ट कार्ड में स्पष्ट रूप से दिख रहा है. कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है. सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि शनिवार को मसलिया ब्लाॅक के एक स्टाफ समेत जिले के 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि 30 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. सीएस ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 1300 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. शनिवार को 1815 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें आरटीपीसीआर के 844 सैंपल में से पांच, ट्रनेट के 442 सैंपल में 15 और रैपिड एंटीजन टेस्ट के 527 सैम्पल में से दो पॉजिटिव और शेष निगेटिव पाये गये हैं.