फिलहाल निजी संस्थाओं और कंपनियों में कार्यरत हैं 2,25,510 कर्मचारी
Ranchi : झारखंड में मौजूद निजी संस्था व कंपनियां यहां के 84,592 स्थानीय लोगों को अब तक नौकरी दे चुकी है. यह नौकरी राज्य में स्थित 6,951 संस्थाओं व निजी कंपनियों ने दी है. यह नौकरी झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 के तहत दी जा रही है. इस अधिनियम के तहत वैसे सभी प्रतिष्ठान जो निजी क्षेत्र के हों एवं जहां 10 या 10 से अधिक कार्यबल कार्य कर रहे हैं पर लागू होता है. साथ ही वैसे सभी प्रतिष्ठान जिन पर यह अधिनियम लागू होता है उनके द्वारा यदि कोई रिक्ति निकाली जाती है तो 40,000 वेतन तक के पदों की नियुक्ति में 75 फीसदी स्थानीय को नियुक्त करना होगा. फिलहाल झारखंड के 6,951 निजी संस्थाओं और कंपनियों में कुल दो लाख 25 हजार 510 कर्मचारी कार्यरत हैं. इसमें एक लाख 40 हजार 609 कर्मचारी स्थानीय की श्रेणी में नहीं हैं.
श्रम विभाग की ओर से अब तक हो चुका है 50,957 का प्लेसमेंट
श्रम विभाग की ओर से अब तक 50, 957 लोगों का विभिन्न निजी कंपनियों और संस्थाओं में प्लेसमेंट हो चुका है. अब तक राज्य के विभिन्न नियोजनालयों में 11 लाख छह हजार 420 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं रोजगार मेला के जरिये 14986 लोगों का विभिन्न निजी कंपनियों और प्रतिष्ठानों में प्लेसमेंट हुआ है. इसमें 8055 लोगों को 12 हजार रुपए से अधिक की नौकरी मिली है. 2357 लोगों को 12 हजार से 14 हजार के बीच की नौकरी मिली है. 2522 लोगों का प्लेसमेंट 14 से 16000 रुपए प्रतिमाह पर हुआ है. 2052 लोगों का प्लेसमेंट प्रतिमाह 16 हजार से अधिक पर हुआ है.
श्रम विभाग की ओर से 67 पदों पर निकाली गई है वैकेंसी
निजी कंपनी पोस्ट रिक्ति प्रतिमाह सैलरी
कैपिटोल हिल डीसीडीपी 01 25000
हाइको प्राइवेट लिमिटेड वेलडर 05 14,300
हिमातसिंग ब्रदर्स एक्समार्ट मैनेजर 01 15,000
नेशनल इंडस्ट्रीयल वेल्डर 01 9600
फोनिक्स इंजीनियर्स फिटर 02 20,000
रांची ट्रस्ट हॉस्पीटल ड्राइवर 03 15,000
रांची पेसेंट केयर सर्विस नर्स 30 9,000
स्मार्ट सिक्योरिटी सर्विस सिक्याेरिटी गार्ड 02 9,600
एसबीड्ब्ल्यू उद्योग बीड़ी चेकर 02 11,000
टिमकेन इंजीनियर्स लाइन इंजीनियर 10 18,000
उत्कर्ष इंटरप्राइजेज इंजेक्शन मॉलडिंग 10 15,314
इसे भी पढ़ें : मंत्री आलमगीर आलम के पीएस और सहायक जहांगीर को ईडी ने किया गिरफ्तार, दूसरे दिन भी छापेमारी जारी
[wpse_comments_template]