Ranchi : अवैध कोयला कारोबार कराने के मामले में डीएसपी समेत सात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है. पिछले आठ महीने के दौरान राज्य के अलग-अलग जिले में अवैध कोयला कारोबार को संरक्षण देने के मामले में सात पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी है. जिनमें एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा और दो सिपाही स्तर पुलिसकर्मी शामिल हैं. इन सभी पर अवैध कोयला कारोबारी के साथ सांठगांठ का आरोप लगा है.
इसे भी पढ़ें – फर्जी कागजात इस्तेमाल कर जमीन रजिस्ट्री कराने का मामला, DSR ने दर्ज कराये तीन अलग-अलग मामले
डीएसपी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
9 जुलाई 2020 को लातेहार जिला के बालूमाथ में कोयला तस्करी को लेकर एसपी प्रशांत आनंद ने बालूमाथ अनुमंडल में की जा रही कोयला तस्करी को लेकर डीजीपी को रिपोर्ट भेजी थी. रिपोर्ट के आधार पर ही बालूमाथ के एसडीपीओ रणवीर सिंह को पद से हटाते हुए लातेहार मुख्यालय क्लोज कर दिया गया था. बाद में उनका तबादला कर दिया गया था. इस मामले में बालूमाथ के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजेश मंडल को भी लाइन हाजिर कर दिया गया था. डीएसपी के क्राइम रीडर राहुल कुमार को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था. जांच में यह पता चला था कि पुलिस के कुछ अफसरों ने भी कोयला माफियाओं से बड़ी रकम ली है. इस मामले की जांच सीआईडी के द्वारा की जा रही है.
छापेमारी से पहले कोयला माफिया को सूचित करने के मामले में थाना प्रभारी निलंबित
28 जुलाई 2020: धनबाद के लोयाबाद थाना प्रभारी को कोयला तस्करों को सचेत करने के मामले में एसएसपी ने निलंबित कर दिया था. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने जांच में लोयाबाद थाना प्रभारी रमेश चन्द्र और कोयला तस्कर के बीच हुई बातचीत का वायरल ऑडियो सही पाया जिसके बाद एसएसपी ने कारवाई करते हुए थाना प्रभारी रमेश चन्द्र को निलंबित कर दिया था. वायरल ऑडियो में थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह कोयला तस्कर के बीच बातचीत है. जिसमें थाना प्रभारी तस्कर को बोल रहे हैं कि अभी काम बंद कर दो, काम नहीं करेगा. छापामारी होने वाला है. कोयला तस्कर ने भी जवाब देते हुए कहा कि ठीक है.
इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट ने खारिज की निशिकांत की पत्नी के खिलाफ दर्ज FIR , देवघर जमीन खरीद से जुड़ा है मामला
फर्जी कागजात बनाकर हेराफेरी करने के मामले में पुलिस की संलिप्तता उजागर
15 मार्च 2021 को रामगढ़ में सीसीएल के लिकेज कोयला की फर्जी कागजात बनाकर हेराफेरी करने के मामले में पुलिस की संलिप्तता उजागर हुई थी. इस मामले में प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाकर एसपी प्रभात कुमार ने कुजू ओपी के दो दरोगा अमर शुक्ला व बलवंत दुबे तथा जमादार सत्येंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया था. मामले में एसपी ने एसडीपीओ को जांच का आदेश दिए हैं. दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि एसपी के निर्देश पर बीते 12 मार्च को कुजू ओपी क्षेत्र में कोयला लदे तीन ट्रक को पुलिस ने पकड़ा था. जांच के क्रम में इस खुलासा हुआ कि सीसीएल के कोयले को फर्जी कागजातों के सहारे हेराफेरी कर की जाती है. इसमें पुलिस के कुछ पदाधिकारियों की मिलीभगत होती है.
इसे भी पढ़ें –दिल दहलाने वाली खबर, नाबालिग केयरटेकर ने 13 माह की बच्ची को ऐसा पटका कि हड्डियां टूट गयी, किडनी-लीवर पर भी चोट