Ranchi: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन की वजह से मंत्री जगरनाथ महतो बीमार हुए हैं. ट्विट कर उन्होंने कहा कि लगता है शराब घोटाले से आने वाले संकट की चिंता से परेशान मंत्री जगरनाथ महतो जी बीमार हो गये हैं. बाबूलाल ने जगरनाथ महतो के जल्द स्वस्थ होकर चेन्नई से लौटने की ईश्वर से कामना करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सात सवाल किए हैं.
बाबूलाल के सीएम से सात सवाल
1. क्या आपको पता है कि दिल्ली वाले मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से मंत्री जगरनाथ महतो बेहद तनाव में हैं ?
2. झारखंड में छत्तीसगढ़ी शराब सिंडिकेट के कारनामे की ताजा जानकारी जानने के लिए उनके बुलावे पर भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं जा रहे थे ?
3. नतीजतन चिंता से परेशान जगरनाथ महतो ने बैंक गारंटी के बिना शराब बेचने का काम कर रही कंपनियों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा. ताकि वो आगे खुद परेशानी में न पड़ जाएं.
4. शराब घोटाले का नाजायज लाभ के लिए अस्वस्थ चल रहे मंत्री जगरनाथ महतो को तनाव में रखने का काम क्यों कर रहे हैं ?
5. बीते 10 महीनों में शराब के खेल में जो लूट, मनमानी, अराजकता और राजस्व की क्षति हुई, इसके लिए जिम्मेदार कौन है ?
6. क्या आपने इस मामले में दोषियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं ?

7. क्या आप दूसरे घोटालों की तरह शराब घोटाले का भांडा फूटने का इंतजार कर रहे हैं ?