Ranchi : सातवीं जेपीएससी के अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल 14 याचिकाओं पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ. एस एन पाठक की अदालत में एक साथ सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने JPSC को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया है. इस मामले में कोर्ट ने 21 जून को काउंटर एफिडेविट के जरिये जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. (पढ़ें, अनूप दास हत्याकांड का रांची पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार)
JPSC के 14 अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में दाखिल की है याचिका
अभ्यर्थियों की ओर से अधिवक्ता सुमित गाड़ोदिया और अमृतांश वत्स ने पक्ष रखा. वहीं JPSC की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल और प्रिंस कुमार ने बहस की. बता दें कि इस संबंध में अंजलि बाखला और सुनील कुमार सुमन सहित अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में JPSC द्वारा विज्ञापन शर्तों के अनुरूप कास्ट सर्टिफिकेट जमा नहीं करने के आधार पर नियुक्ति से बाहर करने के आदेश को चुनौती दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : राम और हनुमान को नकारने वाले को जनता नकार देगी : दीपक प्रकाश
Leave a Reply