Ranchi : झारखंड में पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों की तर्ज पर नौंवी और 11वीं के छात्र भी बिना परीक्षा दिए ही पास होंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने नौंवी और 11वीं के छात्रों को बगैर परीक्षा के ही प्रमोट करने का फैसला लिया था. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने स्कूली शिक्षा विभाग और साक्षरता विभाग को परीक्षा नहीं लेने की स्थिति में छात्रों को पास करने का फॉर्मूला तय करने को कहा था.
प्रमोट करने का अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने को लेकर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा. वैसे शिक्षा विभाग ने छात्रों को प्रमोट करने का मन बना लिया है. अभी इस संबंध में विभाग द्वारा कोई अधिसूचना जारी नहीं किया गया है. कक्षा नौ व 11वीं में करीब 8 लाख बच्चे नामांकित हैं. जिन्हें 2022 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होना है. जिसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया. ताकि बच्चे अगली कक्षा की पढ़ाई कर सकें.
जून तक विद्यार्थियों को प्रमोट किया जायेगा
काउंसिल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा लेने को छात्रों के हित में बताया था. हालांकि बताया जा रहा है कि 10वीं की परीक्षा नहीं होती है तो छात्रों को नौंवी के रिजल्ट के आधार पर पास किया जाएगा. साथ ही ओएमआर शीट पर हुई परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर डिवीजन दिया जा सकता है. कक्षा नौ व 11वीं के विद्यार्थियों को अगले वर्ष होने वाली परीक्षा में शामिल होना है. शैक्षणिक सत्र 2021—22 के दो माह गुजर चुके है, लेकिन छात्रों को अबतक 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रमोट नहीं किया गया है. कक्षा नौ की परीक्षा में शामिल होने के लिए 4.50 लाख व कक्षा 11वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 3.50 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था. जून में विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया जाएगा.
Leave a Reply