Ranchi : झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के 80 पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी सम्मानित होंगे. इस अवसर पर पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी को विशिष्ट सेवा के लिए झारखंड राज्यपाल पदक, वीरता के लिए झारखंड मुख्यमंत्री पदक और सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक से नवाजा जायेगा. आईडी अभियान साकेत कुमार सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए झारखंड राज्यपाल पदक, रांची रेंज डीआईजी अखिलेश कुमार झा को सराहनीय सेवा के लिए के लिये सम्मानित किया जायेगा. वहीं जमशेदपुर के एसएसपी एम तमिलवानन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी भी पुरस्कृत किये जायेंगे.
झारखंड राज्यपाल पदक से सम्मानित होंगे आईजी साकेत सिंह
झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए झारखंड राज्यपाल पदक से आईजी साकेत सिंह समेत हवलदार क्षत्रजीत लिंबू और हवलदार लाल बहादुर आले सम्मानित किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें-रात में महिला यात्रियों को ऑटो-टैक्सी बुकिंग कराने में मदद करेगी रेलवे पुलिस
झारखंड मुख्यमंत्री पदक से आईपीएस नाथू सिंह मीणा समेत 47 पुलिसकर्मी नवाजे जायेंगे
वीरता के लिए झारखंड मुख्यमंत्री पदक से आईपीएस नाथू सिंह मीणा सहित 47 पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी सम्मानित किये जायेंगे. इन पुलिसकर्मियों में नारायण कुमार नेवार, बिक्की गुरुंग, राजीव कुमार रजक, बीनू मांझी, राजीव रंजन कुमार, सत्येंद्र खेरवार, सीताराम उरांव, विकास सिंह, शैलेंद्र कुमार, चंद्र कुमार छेत्री, लालू कुमार रजक, शाहनवाज खान, योगेश राणा, सुभाष प्रमाणिक, पूरण कुमार रवानी, अनूप कुमार बड़ाईक, सुविंद्र कुमार, विभास तिर्की, रवि शंकर पांडे, सुनील धान, शशि भूषण सिंह, योगेंद्र सिंह, धनंजय पातर, जेनाराम हेब्रेम, ऋषभ कुमार, दिलीप दास, रवि रंजन कुमार, आईपीएस नाथू सिंह मीणा, कुलदीप कुमार, अमित गुप्ता, सूरज कुमार, आशुतोष यादव, राजेश निर्मल बेक, कृष्ण उरांव, रजनीश कुमार द्विवेदी, हीरालाल मुंडा, अनुग्रह मिंज, धर्मेंद्र कुमार महतो, नीतीश कुमार, योगेंद्र राम, पंकज कुमार, सुनील कुमार मेहता, उपेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा उरांव, अंजनी कुमार पांडे, गिरिराज सिंह शेखावत और विजय खलखो को शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-बंगालः विक्षिप्त ने लाठी से पीट-पीटकर ले ली 4 लोगों की जान
सराहनीय सेवा के लिए 30 पुलिसकर्मी और अधिकारी होंगे सम्मानित
डीआईजी अखिलेश कुमार झा समेत 30 पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित होंगे. इनमें रांची रेंज के डीआईजी अखिलेश कुमार झा, जमशेदपुर एसएसपी एम तमिलवानन, जमशेदपुर के सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह, छतरपुर पलामू डीएसपी शंभू कुमार सिंह, सीआईडी रांची के डीएसपी जयप्रकाश नारायण चौधरी शामिल है. वहीं पुलिसकर्मियों में विश्वनाथ सिंह, लल्लन प्रसाद सिंह, सुखराम नाग, मडवाडी उरांव, मोहम्मद अबरार, विजय कुमार यादव, जसवीर सिंह मार्वे, महेश कुमार, बेंजा उरांव, मोहम्मद गयासुद्दीन खान, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार मांझी, अमरजीत पासवान, लखन मुंडा, भीम पांडे, रीता कुमारी पासवान, पंकज कुमार झा, सुभाष थापा, शमीमा खातून, गंगारामपुर पूर्ति, राकेश कुमार सिंह, रीना तिर्की, उमेश कुमार रजक, जॉन अलबिनूस मिंज और सोनू कुमार शामिल हैं.