Panki Palamu: पांकी प्रखंड के लोहरसी और नुरु पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता मौजूद रहे. मौके पर विधायक डॉ मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है. योजनाओं का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार उनके द्वारा तक पहुंच रही और केंद्र की योजना का लाभ उठाने को लेकर जागरूक कर रही है. जरूरतमंद लोगों तक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मौके प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, लोहरसी मुखिया पति अरविन्द सिंह, लोहरसी के पुर्व मुखिया विजय ठाकुर, साधु मांझी, भाजपा नेत्री श्रीमती लवली गुप्ता, सांसद जिला प्रतिनिधि ललित मेहता, लोहरसी मंडल उपाध्यक्ष रंजय ठाकुर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य पति वकील मियां, समाजसेवी डॉ. सुरेंद्र मेहता, पुर्व विधायक प्रतिनिधि रोशन सिंह, नुरू मुखिया प्रमिला देवी, नुरू पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश कुमार, मंडल अध्यक्ष शत्रुधन सिंह, मंडल महामंत्री श्याम नंदन ओझा, सुधीर तिवारी, प्रसिद्ध सिंह, ईश्वरी सिंह, राजेन्द्र यादव, कार्तिक सिंह, नोडल पदाधिकारी एवं आंगनबाड़ी सेविका स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा
[wpse_comments_template]