Medininagar: चैनपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत किन्नी पहाड़ के पास से 94 गौवंशीय पशुओं को जब्त किया है. सभी को मवेशी तस्करों द्वारा वध कर मांस बिक्री करने के उदेश्य से ले जाया जा रहा था. इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्करों द्वारा किन्नी पहाड़ के बगल से गुजरने वाले कच्चे रास्ता से भारी संख्या में गौवंशीय पशुओं का पैदल तस्करी कर ले जाया जा रहा है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए गठित टीम जब किन्नी पहाड़ के पास पहुंची तो पुलिस टीम को आता देख सभी पशु तस्कर पशुओं को छोड़ कर भाग गये. इसके कुल 94 गौवंशीय पशुओं को बरामद कर विधिवत जब्त करते हुए सुरक्षार्थ थाना परिसर लाया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में 11 नामजद व अन्य अज्ञात गौवंशीय पशु तस्करों के विरूद्ध चैनपुर थाना में कांड संख्या 166/2024, दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बन गये हैं… सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया
Leave a Reply