NewDelhi : जनता महंगाई से त्रस्त है और मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त है. राहुल गांधी ने यह कहते हुए फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने जीडीपी की नयी परिभाषा गढ़ते हुए जीडीपी का मतलब गैस डीजल और पेट्रोल बताया है.
राहुल के अनुसार पीएम मोदी ने इस क्षेत्र में जबरदस्त विकास किया है. बता दें कि राहुल गाँधी ने एक ट्वीट करते हुए जीडीपी का नया अर्थ बताते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
मोदी जी ने ‘GDP’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है!
जनता महँगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त। pic.twitter.com/FsiG8ECajk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 24, 2021
राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि मोदी जी ने GDP यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है! साथ ही राहुल गाँधी ने एक अखबार की कटिंग भी शेयर की है, जिसमें गैस डीजल और पेट्रोल के बढे हुए दामों का उल्लेख किया गया है.
इसमें बताया गया है कि सिर्फ छह महीने में ही घरेलू सिलेंडरों के लगभग 93.5 रूपये दाम में बढ़े हें. डीजल की कीमत भी लगभग 83.64 रूपये पर पहुंच गयी है. पेट्रोल की कीमत 91.63 रूपये प्रति लीटर हो गयी है.
इसे भी पढे. : भारत और चीन के मिल्ट्री कमांडर के बीच आज फिर होगी बातचीत, तनाव कम होने की जतायी जा रही उम्मीद
मोदी सरकार सूट बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ का कर्ज माफ किया
राहुल गांधी ने जो तस्वीर शेयर की है. उसके अनुसार अगर इसी तरह से पेट्रोल की कीमत बढती रही तो जल्दी ही एक लीटर पेट्रोल के दाम 100 रुपये से भी ज्यादा हो जायेंगे. उसमें लिखा है कि डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी होने से यात्रा भी महंगी हो गयी है. इसका असर सीधा आम आदमी के बजट पर पड़ रहा है.
इसे भी पढे : क्या एसपी व पुलिस के संरक्षण में चल रहा है जामताड़ा में अवैध कोयला कारोबार!
राहुल गाँधी ने ट्विटर पर मोदी सरकार पर हमला बोला
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गाँधी ने ट्विटर पर मोदी सरकार पर हमला बोला हो. अभी कुछ दिन पहले ही राहुल गाँधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि मोदी सरकार अपने सूट बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ का कर्ज माफ़ कर अन्नदाताओं की पूंजी साफ़ करने में लगी है.
इस क्रम में उन्होंने कल तमिलनाडु में कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर हम मौजूदा जीएसटी नियमों में भी बदलाव करेंगे और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं.