Chatra: चतरा पुलिस नक्सली और उग्रवादी संगठन के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी दौरान एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चतरा पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले के कुंदा थाना क्षेत्र स्थित अन्नगड़ा में कार्रवाई करते हुए टीपीसी का सबजोनल कमांडर रोहित को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो मशीनगन, 600 जिलेटिन, 55 बंडल वायर 33 पीस कैन समेत कई अन्य सामान बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें –सदन के बाहर भावुक हुए लोबिन हेंब्रम, कहा- गुरुजी से करूंगा शिकायत, खतियान झारखंडियों का लाइसेंस है
लेवी के लिए जंगल में उग्रवादी कर रहे थे मीटिंग
एसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के उग्रवादी अन्नगडा जंगल में चतरा जिला में चल रहे विकास कार्य योजना से लेवी वसूलने के लिए मीटिंग कर रहे हैं. मिली सूचना के आधार पर एसपी के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान टीपीसी सब जोनल कमांडर रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने टीपीसी कैंप को किया ध्वस्त
पकड़े गए उग्रवादी रोहित की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने टीपीसी के मिनी गन फैक्ट्री बनाने वाले कैंप को ध्वस्त कर दिया. साथ ही हथियार बनाने वाले कई सामान को भी बरामद किया है. गिरफ्तार उग्रवादी रोहित के खिलाफ पलामू और चतरा जिला के अलग-अलग थाने में कुल सात मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें –बिहार : लाइन होटल में गोलीबारी, होटल संचालक और एयरफोर्स कर्मी के ड्राइवर की मौत
Leave a Reply