Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) 35 वर्षीय विवाहिता का 10 वर्ष पूर्व पति से साथ छूट गया. बाद में किसी से प्रेम हुआ. तन-मन सौंप कर उससे संबंध भी बनाया. परंतु अब प्रेमी शादी के नाम पर भड़क रहा है. वह किसी दूसरी लड़की को पत्नी बता रहा है. यही नहीं पुलिस में शिकायत करने पर आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल करने की धमकी दे रहा है. अब महिला थाना में न्याय की गुहार लगा रही है. महिला के आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है.
शादीशुदा 35 वर्षीय महिला सुनीता देवी ( काल्पनिक नाम ) न्याय की गुहार लगाते हुए 8 जुलाई शुक्रवार को महिला थाना पहुंची. महिला ने प्रेमी सिकंदर कुमार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2019 में उससे मुलाकात हुई. फिर शीघ्र ही दोनों प्रेम पाश में बंध गए. इस बीच प्रेमी ने अपने मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो कैद कर लिया. अब शादी करने को कह रही है तो एक अन्य युवती को अपनी पत्नी बता कर उसे दुत्कार दिया. जब थाना में शिकायत करने की बात कही तो आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है.
10 वर्ष पूर्व हुई शादी, पति हो गया गायब
सुनीता की शादी 10 वर्ष पूर्व बंगाल के पुरुलिया जिले में हुई थी. परंतु शादी के मात्र 3 साल बाद ही पति अचानक गायब हो गया. वह भी ससुराल छोड़ मायके चली आई. कई वर्ष बाद 2019 में धनबाद निवासी सिकंदर कुमार से भेंट हुई. दोनों करीब आए. दोनों के बीच शादी की रजामंदी भी हुई. परंतु अब वह वादे से मुकर रहा है और किसी और लड़की को अपनी पत्नी बता रहा है.
घर वाले भी हो गए थे राजी
पीड़िता बताती है कि वह प्रेमी के बारे में घरवालों को जानकारी दे चुकी थी. वे लोग दोनों की शादी कराने को लेकर तैयार भी थे. परंतु प्रेमी का चक्कर कई और लड़कियों से चल रहा था. धीरे-धीरे घरवालों को प्रेमी की हरकतों की जानकारी हुई और उन्होंने शादी करने से मना कर दिया.
शादी के कागजात पर दस्तखत कर जीता था विश्वास
पीड़िता बताती है कि कोर्ट में शादी करने के नाम पर कई कागजात पर दस्तखत लेकर प्रेमी ने उसका विश्वास जीता. हालांकि कोर्ट में शादी का सपना धरा रह गया. शादी के लिए कोर्ट से तीन बार तारीख भी मिली. 13 मई 2022 की तारीख तय हुई. परंतु प्रेमी ने कुछ बहाना बनाकर उसे भी कैंसिल करा दिया. फिर 25 मई को शादी तय हुई. मगर कुछ कारण बताकर 10 जून का टाइम दिया गया था. उस तिथि को भी टालमटोल कर पार कर दिया. पीड़िता बताती है कि वह शादी के नाम पर सिर्फ गुमराह कर रहा है.
कई अन्य लड़कियों से है रिश्ता
सिकंदर का कई अन्य लड़कियों से भी रिश्ता है, जिसकी जानकारी बाद में हुई. जब आपत्ति जताई तो वह उन लड़कियों को अपना दोस्त बताकर टाल गया. जब भी लड़कियों का फोन आता था, वह कमरे से बाहर जाकर उनसे बातें करता था. अब उन्हीं में से एक लड़की को वह अपनी पत्नी बता कर शादी से इनकार कर रहा है.
पीड़िता के पास कई अहम सबूत
पीड़िता बताती है कि उनकी प्रेम कहानी के कई अहम सबूत उनके पास मौजूद हैं. उन सबूतों में आरोपी प्रेमी द्वारा दी गई धमकी, व्हाट्सएप पर गंदे गंदे मैसेज के अलावा आपत्तिजनक वीडियो भी शामिल है.
क्या कहती है पुलिस
फिलहाल महिला थाना प्रभारी कुमारी विशाखा ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता की ओर से शिकायत मिली है. आरोपों की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:धनबाद : स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिली तो सिंफर में तालाबंदी- रमेश टुडु
Leave a Reply