Dumka : दुमका (Dumka)– एएन कॉलेज वनस्पति विज्ञान के छात्र-छात्राओं की टीम 9 जुलाई को शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुई. टीम दुमका के आसपास के महत्वपूर्ण वैज्ञानिक एवं शैक्षणिक संस्थानों में गई. टीम वन विभाग के अधीन हिजला पश्चिम में स्थित पौधशाला का भी अवलोकन किया. पौधशाला में सागवान, शीशम, गम्हार, बांस, बहेरा, चकुंडी, करंज, महानीम, सेमल समेत अन्य पौधे हैं. टीम ने यहां पेड़-पौधों की जानकारी ली. टीम का नेतृत्व वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमरनाथ सिंह ने किया. वन विभाग के प्रशिक्षु आईएफएस प्रबाल गर्ग, विनीत एवं टुकटुक ने भी टीम को पेड़-पौधों की जानकारी दी. टीम आत्मा (दुमका) परिसर स्थित वर्मी कंपोस्ट इकाई में भी गई. आत्मा के उप निदेशक संजय कुमार मंडल ने नर्सरी तकनीक की जानकारी टीम से साझा की.
Leave a Reply