Pakur : पाकुड़ (pakur)- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 9 जुलाई को रथ मेला मैदान स्थित सहायता केंद्र में लोगों को विधिक जानकारी दी गई. जानकारी प्राधिकार की सचिव शिल्पा मुर्मू ने दी. उन्होंने लोगों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित मामले निष्पादन के लिए लाने की अपील की. प्रभारी न्यायधीश कमल प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामले आसानी से सुलह कराए जाते हैं. अधिवक्ता राजीव कुमार झा, पीएलवी कमला राय गांगुली ने भी लोगों को विधिक जानकारी दी. मौके पर रिटेनर अधिवक्ता प्रकाश मिश्रा, डालसा कर्मी नरेश मंडल, पीएलवी उत्पल मंडल, खुदु राजवंशी, पिंकी मंडल, नीरज कुमार राउत समेत अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : जेएमएम कार्यकर्ताओं ने सांसद से की मुलाकात
Leave a Reply