- मेयर का आरोप, देवघर एसपी ने नहीं किया कोई सपोर्ट
Ranchi : रांची की मेयर आशा लकड़ा के साथ देवघर स्थित बाबा मंदिर परिसर में दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. उनके साथ दुर्व्यवहार मंदिर परिसर में तैनात सब-इस्पेक्टर यशवंत सिंह ने किया है. अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर मेयर ने देवघर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की है. शुभम संदेश के साथ बातचीत में मेयर ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की पुष्टि की है.
यशवंत सिंह नामक एसआई ने दुर्व्यवहार किया
मेयर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आने वाले हैं. इसलिए भाजपा कोर कमेटी के साथ शनिवार को वह देवघर दौरे पर थी. देवघर आने का उद्देश्य प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आयोजित पार्टी की एक मीटिंग में भाग लेना था. मीटिंग के बाद कुछ लोगों के साथ वह बाबा मंदिर में पूजा करने गयी. जैसे ही वह गर्भगृह पहुंचने वाली थी, तो उन्हें पूजा कराने गये पंडा ने वहां के पुजारियों को बताया कि यह रांची की मेयर हैं. गर्भगृह से एक पंडा आकर मुझे पूजा कराने के लिए अंदर तक ले गया. लेकिन वहां पर तैनात यशवंत सिंह नामक एसआई ने सबसे पहले मेरे साथ आये पंडा को पकड़ कर बाहर ले गया. एसआई को नाराजगी इस बात की थी कि उस पंडा ने मुझे पूजा कराने अंदर लेकर आया था.
इसे भी पढ़ें –दुमका: डायन के संदेह में महिला की हत्या, अभी भी अंधविश्वास में जकड़े हैं लोग
कमेटी के लोगों ने भी मुझसे अभद्रता से बात की
जब पंडा नहीं पहुंचे, तो उन्होंने बाबा धाम ऑफिस पहुंचकर जानकारी लेने चाही. तो वहां पर भी कमेटी के लोगों ने मुझसे अभद्रता से बात की. तभी वह एसआई भी वहां पहुंच गया. एसआई ने मेयर के साथ फिर से दुर्व्यवहार किया और कहा कि आप राष्ट्रपति हैं या प्रधानमंत्री, इससे मुझे कोई मतलब नहीं. आप मंदिर से चले जाइये. मैंने एसआई को कहा कि अगर मुझसे कोई गलती हुई है, तो मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करते हो. लेकिन मेरी बात किसी ने भी नहीं सुनी.
डीसी और एसपी से भी शिकायत दर्ज करायी है
नाराज होकर मैंने जिला के डीसी और एसपी से भी शिकायत दर्ज करायी है. एसपी ने तो मुझे कोई सपोर्ट नहीं किया. पर डीसी को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने एसडीओ को मेरे पास भेजा. मेयर ने बताया है कि उनके साथ दुर्व्यवहार का कारण यही है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के मंदिर आना एसआई को पसंद नहीं आया. एसआई तो ऐसे दुर्व्यवहार कर रहा था, जैसे उसे झामुमो और कांग्रेस का पूरा समर्थन मिला हो.
इसे भी पढ़ें – श्रीलंका में विद्रोह चरम पर, इस्तीफे के बाद भी पीएम का घर फूंका, अब बनेगी अंतरिम सरकार
Leave a Reply