Chakuliya : पद्मश्री जमुना टुडू ने रविवार को जमशेदपुर के गुड़ाबांधा स्थित आवास में जाकर केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा एवं उनकी पत्नी मीरा मुंडा से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अर्जुन मुंडा से विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : ईद उल अजहा पर मस्जिद में पढ़ी गई नमाज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उन्होंने वन प्रबंधन संरक्षण महासमिति के तत्वावधान में आगामी 10 अगस्त को आयोजित होने वाले रक्षाबंधन उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए अर्जुन मुंडा को आमंत्रण दिया. अर्जुन मुंडा ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए समारोह में शामिल होने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर शंभूनाथ मल्लिक, मधु सूदन दत्त, पियूष महतो, मानसिंह टुडू उपस्थित थे.
Leave a Reply